IND vs ENG: ईशान-चहल की वापसी, संजू-अभिषेक ओपनर, गंभीर को आराम, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs ENG: ईशान-चहल की वापसी, संजू-अभिषेक ओपनर, गंभीर को आराम, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच के लिए इंग्लैंड भारत दौरे पर होगी तो वही भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अभी आखिरी मैच खेलकर वापस स्वदेश लौटते ही 15 दिन बाद यह सीरीज की शुरुआत होगी. इंग्लैंड ने अपनी घातक टीम का ऐलान एक साथ कर चुकी है. वह बटलर की कप्तानी में भारत के खिलाफ उतरेंगे. 22 जनवरी को पहला टी20 ईडन गार्डन में दूसरा टी20 25 जनवरी चेन्नई के चेपॉक तीसरा टी20 28 जनवरी चौथा 31 और पांचवा 2 फरवरी को खेला जाना है.

IND vs ENG के इस सीरीज के लिए भारतीय टीम को नए कोच भी मिल सकते है. गंभीर को आराम दिया जाने की खबर सामने आ राही है और वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया जा सकता है.

ईशान-चहल की वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी की वापसी की संभावनाए है और ऐसे में लगभग एक साल से बाहर चल रहे ईशान किशन की किस्मत चमक सकती है.वह इस साल भारतीय टीम से भले ही बाहर हो लेकिन उन्होंने घरेलु क्रिकेट में लागातार रन बनाया है इस बीच उनके शतक भी आते रहे है इसलिए अब IND vs ENG टी20 में उनकी वापसी हो सकती है. वही इसी क्रम टी20 विश्वकप 2024 का हिस्सा रहे युजवेंद्र चहल भी अभी टीम से बाहर चल रहे है. इंग्लैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती के साथ चहल को भी स्पिन जिम्मेदारी मिल सकती है.

संजू-अभिषेक ओपनर

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम के ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन को दी जा सकती है. संजू अब टी20 में भारत के नए ओपनर बन सकते है. संजू सैमसन ने हाल ही पिछले 2 सीरीज में शतक पर शतक ठोका है. वही उनका साथ देने के लिए अभिषेक शर्मा का चुनाव किया जा सकता है. उनकी विध्वंशक पारी भारत को मजबूत शुरुआत मिलती है उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी महज 97 गेंद में 172 रन की पारी खेली है ऐसे में वह भारतीय टीम के लिए एक बारी फिर ओपनिंग करते दिख सकते है.

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 में 17 सदस्यीय भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव(कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम् दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल

ALSO READ:IND vs AUS: तीसरे दिन ही टीम इंडिया करेगी सिडनी किले को फतह, तीसरा टेस्ट जीतते ही फाइनल में जगह पक्की कर लेगा भारत!