Jasprit Bumrah and Rohit Sharma Test (IND vs BAN)

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 5वें  टेस्ट मैच के लिए जब दोनों देशों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो सब हैरान रह गये. भारत के लिए टॉस के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टॉस के लिए मौजूद थे.

रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है और अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 में टीम इंडिया एक नये कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी.

Rohit Sharma की जगह जसप्रीत बुमराह नही बल्कि ये खिलाड़ी हो सकता है नया कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था, जिसके बाद जब भी रोहित शर्मा कप्तानी के लिए उपलब्ध नही रहे तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली. हालांकि अब रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अब अगले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से छुट्टी होने वाली है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) में एक नये कप्तान के साथ उतरने वाली है और ये कप्तान जसप्रीत बुमराह नही बल्कि विराट कोहली होंगे. विराट कोहली ने खुद अपना नाम कप्तान के तौर पर बीसीसीआई (BCCI) और टीम मैनेजमेंट के सामने रखा है.

विराट कोहली के बतौर कप्तान आंकड़े हैं बेहद शानदार

विराट कोहली ने 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद टीम इंडिया की कप्तानी संभाली. इस दौरान विराट कोहली 2014 से लेकर 2022 तक टीम इंडिया के कप्तान रहे. इस दौरान विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली. इन 68 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने बतौर कप्तान 40 मैच जीते हैं, जबकि 11 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 17 मैचों में टीम इंडिया को ड्रा खेलना पड़ा. ऐसे में बतौर कप्तान उनका जीत प्रतिशत 57 प्रतिशत है.

वहीं विराट कोहली ने अब तक कुल 122 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 208 पारियों में 47.21 की औसत से 9207 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 30 शतक और 31 अर्द्धशतक लगाया है. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 नॉट आउट है.

ALSO READ: क्या रोहित शर्मा ने खेल लिया है अपना अंतिम टेस्ट मैच, करने वाले हैं संन्यास का ऐलान? जसप्रीत बुमराह ने दिया ये जवाब