Nitish Reddy father to Mohammed Siraj

Nitish Reddy: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां टीम इंडिया ने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. 3 टेस्ट मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. वहीं अब इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के युवा आलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने शतकीय पारी खेली है, इस दौरान उनके पिता स्टेडियम में मौजूद रहे और वो बेहद भावुक दिखे.

नीतीश कुमार रेड्डी जब 99 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का विकेट गिर गया. इसके बाद भारत के पास सिर्फ 1 विकेट था, जो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) थे. मोहम्मद सिराज की बल्लेबाजी उतनी बेहतर नही है, ऐसे में फैंस चाहते थे कि वो किसी तरह से 2 गेंदे खेल लें, जिससे नीतीश कुमार रेड्डी को स्ट्राइक मिले और वो अपना शतक पूरा करें, जो उन्होंने चौका लगाकर पूरा किया.

बेटे Nitish Reddy के शतक पर रो पड़े पिता मुत्‍याला रेड्डी

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) जब बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान उनके पिता मुत्‍याला रेड्डी भी स्टेडियम में मौजूद थे, वो दर्शक दीर्घा से अपने बेटे को चीयर कर रहे थे. नीतीश कुमार रेड्डी जब 90 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हर गेंद पर उनके पिता को दिखाया जा रहा था. जब वाशिंगटन सुंदर आउट हुए तो उस समय नीतीश कुमार रेड्डी 99 रनों पर पहुंच चुके थे.

हालांकि इसके बाद सिर्फ 3 गेंद खेलकर ही जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गये और भारतीय फैंस के साथ नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) के पिता बहुत परेशानी में दिखने लगे, पूरा भारत चाहता था कि मोहम्मद सिराज सिर्फ 2 गेंद खेल लें, जिससे कि नीतीश कुमार रेड्डी को स्ट्राइक मिले और वो अपना शतक पूरा कर सकें.  सिराज ने जब दूसरा गेंद खेला तो पूरा स्टेडियम और भारत इसका जश्न मनाया जैसे कि सिराज ने अर्द्धशतक जड़ दिया हो.

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) 2 गेंद बाद स्ट्राइक पर आए और चौका लगाकर अपना पहला शतक पूरा किया. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने बल्ले को मैदान में गाड़ा और उस पर अपना हेलमेट लटका कर ऑस्ट्रेलिया को संदेश दिया कि उन्होंने उनके घर में घुसकर भारत का झंडा गाड़ दिया है. बेटे नीतीश कुमार रेड्डी का शतक देखकर उनके पिता मुत्‍याला रेड्डी की आंखो में आंसू थे और वो ख़ुशी में रो रहे थे.

नीतीश के पहले शतक पर मुत्‍याला रेड्डी ने दी अपनी प्रतिक्रिया

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) के शतक लगाने के कुछ देर बाद खराब रौशनी की वजह से मैच को रोक दिया गया. उसके बाद बारिश होने लगी और मैच के तीसरे दिन के खेल को वहीं खत्म किया. इसके बाद ब्रॉडकास्‍टर की तरफ से ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज एडम गिलक्रिस्‍ट ने नीतीश रेड्डी के पिता मुत्‍याला रेड्डी से बात की, जिस दौरान मुत्‍याला रेड्डी ने कहा कि

“हमारे परिवार के लिए यह एक खास दिन है और हम इस दिन को अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल सकते. वह 14-15 साल की उम्र से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में, ये एक बहुत ही खास एहसास है.”

इस दौरान जब एडम गिलक्रिस्ट ने पूछा कि जब नीतीश 99 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब आपके दिमाग में क्या चल रहा था आप कैसा महसूस कर रहे थे. इस पर मुत्‍याला रेड्डी ने कहा कि

“मैं बहुत तनाव में था. केवल आखिरी विकेट बचा था. शुक्र है कि सिराज बच गए.”

ALSO READ: IND vs AUS: मेलबर्न में हारी या फिर ड्रॉ हुआ मैच तो कैसे WTC फाइनल में जगह बनाएगी टीम इंडिया? सामने आए ये 4 बड़े समीकरण