आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरुआत में अब बस 3 महीने का समय बचा हुआ है. आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन किया गया था. अब आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें लगभग अपना कमर कस चुकी हैं, ऐसे में अब समय है एक मजबूत प्लेइंग का चुनाव करने की जो आईपीएल 2025 में टीम को ट्रॉफी दिला सके.
आईपीएल की सबसे सफल टीम इंडियंस का प्रदर्शन पिछले 3 साल से बेहद खराब रहा है, लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक मजबूत टीम का चयन किया है, जो फ्रेंचाइजी को ट्रॉफी जीता सकती है. आइए जानते हैं मुंबई इंडियंस की सम्भावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में रोहित और रयान होंगे ओपनर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस की कमान एक बार फिर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों में ही रहने की सम्भावना है. मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम की कमान आईपीएल 2025 के दौरान हार्दिक पंड्या के हाथ में ही रहेगी. आईपीएल 2024 में उनकी टीम का प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन हार्दिक एक मैच विनर कप्तान हैं और फ्रेंचाइजी एक बार फिर उनके साथ ही आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएगी.
वहीं टीम के लिए पारी की शुरुआत की बात करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही एक बार फिर फ्रेंचाइजी के लिए पारी की शुरुआत करेंगे, वहीं ईशान किशन इस बार फ्रेंचाइजी का हिस्सा नही हैं, फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह साउथ अफ्रीका के ओपनर रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) को खरीदा है और आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वही फ्रेंचाइजी के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आयेंगे.
मिडिल ऑर्डर में नजर आयेंगे ये खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस के लिए नंबर 3 पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं, वहीं अपनी जगह वो तिलक वर्मा (Tilak Varma) को भी दे सकते हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ा था. अगर तिलक वर्मा नंबर 3 पर नजर आते हैं, तो फिर सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आयेंगे.
वहीं नंबर 5 पर खुद कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं नंबर 6 पर बेवॉन जैकब्स (Bevon Jacobs) खेलते हुए नजर आ सकते हैं, बेवॉन जैकब्स साउथ अफ्रीकी मूल के कीवी क्रिकेटर हैं, इस खिलाड़ी के नाम सिर्फ 40 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की बेस्ट संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), बेवॉन जैकब्स, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर