ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 WI AND SL

19 फरवरी से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान टीम पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. इन 2 ग्रुप में 4-4 टीमों को जगह दी गई है. इन 8 टीमो के बीच कुल 15 मैच खेले जायेंगे.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, वहीं भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश वहीं दुसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल हैं.

ICC Champions Trophy 2025 का हिस्सा नही हैं श्रीलंका और वेस्टइंडीज

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम नजर नहीं आने वाली हैं. सभी क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल होगा कि इन दोनों टीमो को क्यों जगह नही दिया गया है. ऐसे में हम आपको बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के अंकतालिका में टॉप 8 में रहने वाली टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए दिखाई दे सकती हैं.

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई नही कर सकी थी, ऐसे में उन्हें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मौका नही दिया गया है. वहीं आईसीसी विश्व कप 2023 में श्रीलंका की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 9 पर रही थी, जिसकी वजह से वो भी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई नही कर सकी थी, जो टीमें नंबर 1 से 8 तक थीं वही टीमें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा हैं.

ICC Champions Trophy 2025 का पूरा कार्यक्रम

19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान

20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई

21 फरवरी, अफ़गानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान

22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान

23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान

25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान

26 फरवरी, अफ़गानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान

27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान

28 फरवरी, अफ़गानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान

1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान

2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च, सेमी-फ़ाइनल 1, दुबई

5 मार्च, सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान

9 मार्च, फाइनल, लाहौर (जब तक कि भारत क्वालीफाई नहीं कर लेता, तब तक यह दुबई में खेला जाएगा)

10 मार्च, रिजर्व दिवस

ALSO READ: हो गया ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये 4 टीम खेलेगी सेमीफाइनल, विश्व क्रिकेट में मचा तहलका, ऑस्ट्रेलिया समेत ये देश बाहर