टी20 वर्ल्ड 2025 के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान, यह घातक खिलाड़ी नया कप्तान

टी20 विश्वकप 2024 में भारतीय टीम जहां कई साल का सूखा खत्म करके चैंपियन बनी. अब एक बार और भारत के झोली में ट्रॉफी आ सकता है. इस बार Under 19 Women T20 World Cup 2025 का आयोजन होने वाला है. और भारतीय टीम अंडर 19 की टीम बेहद ही घातक फॉर्म में नजर आ रही है. इस टीम अभी तुरंत ही अंडर 19 एशिया कप का पहला खिताब जीतकर इतिहास रचा है. इसके बाद अगली मंजिल टी20 विश्वकप 2025 की है. जो 18 जनवरी से दो फरवरी तक मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले  जाने है. जिसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है.

BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान

BCCI ने ICC अंडर 19 टी20 विश्वकप 2025 के लिए मंगलवार को टीम का ऐलान कर दिया है जिसकी कमान निकी प्रसाद करेंगी जबकि सानिका चालके उप-कप्तान होंगी. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के कमलिनी जी और भाविका अहिरे के रूप में दो विकेटकीपर हैं. वही भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने हाल ही में एशिया कप में घातक प्रदर्शन किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट झटके थे. उनको भी टीम में शामिल किया है.

16 देश इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा

ICC अंडर19 टी20 विश्वकप 2025 में कुल 16 टीम हिस्सा लेगी. वही पिछली बार भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में चैंपियन रह चुकी है. शेड्यूल की बात करे तो भारत  मेजबान मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा. उसके बाद वह मलेशिया (21 जनवरी) और श्रीलंका (23 जनवरी) के खिलाफ मैच खेलेगा.

BCCI ने इन 15 खिलाड़ी टीम का किया ऐलान

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस

ALSO READ:मेलबर्न टेस्ट से पहले पिता बना भारतीय टीम का ये स्टार खिलाड़ी, पत्नी ने टीम इंडिया की जर्सी में शेयर कि क्यूट बेबी बॉय की पहली तस्वीर