ind vs eng semi final 2024

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गुरु राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. भारतीय टीम का सामना अब इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही है, लेकिन सेमीफाइनल में भारत का रिकॉर्ड पिछले कुछ सालों में अच्छा नहीं रहा है.

इसी बीच भारत-इंग्लैंड मैच से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारत और इंग्लैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द हो सकता है. ऐसे में कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाएगी फैंस इसे जानने को लेकर काफी उत्साहित हैं.

88 प्रतिशत है भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल में बारिश होने की सम्भावना

भारत और इंग्लैंड की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भिड़ेंगी. ये मैच वेस्टइंडीज के स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे खेला जाएगा, लेकिन भारतीय समयानुसार ये मैच भारत में 8:00 PM पर खेला जाएगा. वहीं पहला सेमीफाइनल मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जायेगा.

एक्यूवेदर डॉट कॉम के अनुसार, भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना में गुरुवार की सुबह होने वाले मैच में बारिश की 88% संभावना और गरज के साथ तूफान की 18% संभावना है. पहले मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन भारत और इंग्लैंड मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है, ऐसे में भारत-इंग्लैंड मैच का रिजल्ट कैसे निकलेगा इसे लेकर फैंस काफी परेशान हैं.

बारिश या किसी भी कारण रद्द हुआ मैच तो कैसे निकलेगा परिणाम

भारत और इंग्लैंड मैच को लेकर कोई रिजर्व डे नहीं है, क्योंकि इस मैच के 1 दिन बाद ही बारबाडोस में फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जायेया. गुयाना से बारबाडोस की दुरी 714 किमी है. ऐसे में आईसीसी ने इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. अब अगर इस मैच में बारिश हुई तो आईसीसी ने इस मैच के लिए 250 मिनट का रिजर्व रखा है.

अब अगर बिना कोई गेंद डाले मैच रद्द हुआ तो ऐसे में इसका पूरा फायदा टीम इंडिया को मिलेगा. भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर थी, टीम इंडिया के पास 6 पॉइंट थे, वहीं इंग्लैंड की टीम 4 अंको के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर थी.

अब अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो अधिक पॉइंट होने की वजह से भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, तो इंग्लैंड की टीम का सफर टी20 विश्व कप 2024 में खत्म हो जायेगा.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलियाई के बाहर होने के बाद ब्रैड हॉग ने की भविष्यवाणी, कहा इस बार इंग्लैंड नहीं बल्कि ये टीम जीतेगी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024