Posted inक्रिकेट, न्यूज

6 6 6 6 4 4 4 …Smriti Mandhana ने अकेले ऑस्ट्रेलिया को खूब धोया, शतक ठोकते बोली- ‘जब भी शतक लगाती भारत हार जाती..’

6 6 6 6 4 4 4 ...Smriti Mandhana ने अकेले ऑस्ट्रेलिया को खूब धोया, शतक ठोकते बोली- 'जब भी शतक लगाती भारत हार जाती..'
6 6 6 6 4 4 4 ...Smriti Mandhana ने अकेले ऑस्ट्रेलिया को खूब धोया, शतक ठोकते बोली- 'जब भी शतक लगाती भारत हार जाती..'

Smriti Mandhana: भारत एशिया कप में व्यस्त है और जीत हासिल कर रही है तो वही भारतीय महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज में व्यस्त है. भारतीय टीम अगले ही महीने में वनडे विश्वकप में की तयारी में जुटी है उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टीम के बीच बाईलेटरल सीरीज भी खेली जा रही है. जिसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले वनडे में भारतीय टीम को बड़े आराम से हराने में कामयाब रही थी. वही दूसरा वनडे मुकाबले में Smriti Mandhana की घातक बल्लेबाजी की मदद से भारतीय टीम ने अपने हार का जबरदस्त बदला लिया और ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हराया है. नासिर्फ़ हराया बल्कि ऑस्ट्रेलिया को मिली अब तक इतिहास में मिली सबसे बड़ी हार भारत ने थमा दिया है.

6 6 6 6 4 4 4 …Smriti Mandhana ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो की जमकर की पिटाई

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच चंडीगढ़ में खेला गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी.भारत के लिये बायें हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने 91 गेंद में 117 रन बनाये जिसमे 14 चौके और चार छक्के शामिल थे. उन्होंने अपना शतक सिर्फ 77 गेंद में पूरा किया. जिससे मेजबान टीम ने 292 रन से अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का कैच भी भारत ने छोड़ दिया उसके बावजूद भारत ने 190 पर कंगारू को ऑलआउट कर दिया. और अब तक की ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार मिली.

Smriti Mandhana ने शतक ठोकते बोली- ‘जब भी शतक लगाती भारत हार जाती..’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी की उन्होंने ताबड़ तोड़ चौके छक्के लगाया साथ में ही शतक ठोका. वह प्लेयर ऑफ़ मैच भी जीती और जीतने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि,

“ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने जो पिछले दो शतक लगाए थे, वे हार के कारण थे, इसलिए खुश हूं कि आज हमने मैच जीत लिया. गेम प्लान सरल था – पावरप्ले का उपयोग करना और फिर पारी बनाने की कोशिश करना, और अगर यह मेरे स्लॉट में था, तो इसके लिए जरुर जाना है (ऊपर के स्कोर का लक्ष्य रखना) यह परिस्थितियों और हम किसके साथ खेलते हैं, इस पर निर्भर करता है. आप ऑस्ट्रेलियाई टीम को जानते हैं और आपको 280-290 रन बनाने की जरूरत है ताकि हमारे गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिल सके. विकेट वास्तव में सपाट है, इसलिए आक्रामक होना पड़ा. पूरे विश्व कप में भी, एक भी खेल ऐसा नहीं होगा जहां मैं आक्रामक नहीं होऊंगा, लेकिन यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।.(रावल के साथ उनकी सलामी साझेदारी पर) हम एक दूसरे के पूरक हैं. वह शांत और रचनाशील हैं. मैं भी ऐसा ही हूं. हम चीजों को जटिल नहीं बनाते हैं. यह अच्छा चल रहा है और उम्मीद है कि यह अच्छा चलता रहेगा.”

ALSO READ:“हम किसी भी टीम को….. सुपर 4 में पहुंचने के बाद भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने दी चुनौती

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...