5 PLAYERS RETIRE IN 5 DAYS

बीसीसीआई सचिव जय शाह को अभी हाल ही में आईसीसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. 5 सालों तक जय शाह बीसीसीआई से जुड़े रहे और इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक नई उंचाई पर पहुँचाने का कार्य किया. जय शाह के इन्ही कार्यो को देखकर आईसीसी ने उन्हें बिना किसी विरोध के अपना चेयरमैन नियुक्त किया है. हालांकि अभी तक जय शाह अभी तक आईसीसी ने नही जुड़े हैं, लेकिन जल्द ही वो आईसीसी से जुड़कर अपना कार्यभार संभाल लेंगे.

जय शाह को इधर आईसीसी का चेयरमैन बनाया गया और उधर कई दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास की खबरें आने लगीं. पिछले 5 दिनों में 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बना हुआ है, कि अचानक से खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान क्यों किया.

5 दिनों में इन 5 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज और गब्बर के नाम से फेमस शिखर धवन ने 24 अगस्त की सुबह-सुबह सबसे पहले संन्यास का ऐलान किया और उसके अगले ही दिन उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट से जुड़ने का फैसला किया. वहीं  शिखर धवन के बाद टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज रहे डेविड मलान ने भी 28 अगस्त को अचानक से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया.

28 अगस्त को डेविड मलान की तरह ही वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनॉन गैब्रियल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इन दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के बाद भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों में शामिल 31 साल के तेज गेंदबाज बरिंदर सिंह सरन ने 29 अगस्त को संन्यास का ऐलान कर दिया.

इन 4 खिलाड़ियों के बाद सिर्फ 26 साल के विल पुकोव्स्की ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. विल पुकोव्स्की संन्यास नहीं लेना चाहते थे, लेकिन लगातार सिर में चोट लगने की वजह से उन्हें मजबूरन संन्यास का ऐलान करना पड़ा.

क्यों एक के बाद एक करके संन्यास ले रहे हैं दिग्गज क्रिकेटर?

सभी खिलाड़ियों के संन्यास लेने की अपनी वजह है, एक तरफ जहां शिखर धवन की उम्र अब हो चुकी है और पिछले 2 सालों से उन्हें टीम इंडिया में मौका नही मिला है, ऐसे में उन्होंने संन्यास का फैसला किया है. इसके बाद बात अगर डेविड मलान की करें तो उन्हें भी वनडे और टेस्ट टीम में मौका नही मिल रहा था.

बात अगर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनॉन गैब्रियल की करें तो उन्होंने टी20 में वेस्टइंडीज के लिए 2013 से कोई मैच नहीं खेला, तो वनडे क्रिकेट में भी 2019 के बाद उन्हें मौका नही मिला है. टेस्ट टीम में उन्हें मौका मिल रहा था, लेकिन पिछले 13 महीने से उन्हें इस फ़ॉर्मेट में मौका नही मिल रहा था. उनकी उम्र भी 37 साल हो गई है, इसलिए उन्होंने संन्यास का फैसला किया.

इसके अलावा अगर बात बरिंदर सिंह सरन की करें तो उन्होंने 2016 के बाद से कोई मैच नहीं खेला है और उम्मीद है कि वो भारत छोड़ अब किसी और देश के लिए खेल सकते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोव्स्की संन्यास नहीं लेना चाहते थे, लेकिन लगातार सिर में चोट लगने की वजह से उन्हें मजबूरन संन्यास का ऐलान करना पड़ा.

जय शाह 1 दिसम्बर से सम्भालेंगे आईसीसी की कुर्सी

जय शाह अभी नवंबर तक बीसीसीआई के सचिव बने रहेंगे, वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1 दिसम्बर से वो आईसीसी की कुर्सी संभाल सकते हैं. जय शाह से पहले 4 भारतीय दिग्गज आईसीसी की इस कुर्सी पर बैठ चुके हैं, लेकिन जय शाह जिस दिन अपना कार्यभार सम्भालेंगे वो सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बनेंगे.

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज लिए 15 सदस्यीय से सूर्यकुमार यादव की छुट्टी, ऋषभ पंत कप्तान, बुमराह की जगह इस खिलाड़ी का डेब्यू