ICC T20 WORLD CUP 2024 TEAM INDIA ROHIT SHARMA

30 अप्रैल को बीसीसीआई (BCCI) ने अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हुई थी. भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम चयन के बाद काफी खराब हो गया.

ऐसे में अब भारतीय टीम (Team India) के पास 25 मई 2024 तक टीम में बदलाव करने का अंतिम मौका है. ऐसे में खबरों की मानें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अजित अगरकर टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं.

टी20 विश्व कप 2024 की टीम से बाहर हो सकते हैं Team India के ये 5 खिलाड़ी

आईपीएल 2024 के शुरुआत में यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आईपीएल के शुरुआत में तो यशस्वी जायसवाल के बल्ले से खूब रन निकल रहे थे, शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा भी अपनी टीम के लिए रन बना रहे थे.

टीम चयन के बाद तो जैसे यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के बल्ले में जंग लग गई. इन खिलाड़ियों के बल्ले से रन ही नही निकल रहे हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो उस समय तो टीम में जगह बनाने से तो चूक गये.

हालांकि अब बीसीसीआई के पास एक मौका है टीम में बदलाव करने का और हो सकता है कि अजित अगरकर अपनी भूल को सुधार कर आगे बढ़ें और इन खिलाड़ियों को मौका दें, जिससे भारत 2007 के बाद एक बार फिर आईसीसी टी20 विश्व कप का विजेता बन सके.

इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में जगह

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम (Team India) में इन 5 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. ये खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह की जगह ले सकते हैं. इन खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़, हर्षल पटेल, रिंकू सिंह, संदीप शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.

हर्षल पटेल इस आईपीएल सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और वो गेंद से हर बल्लेबाज के लिए जसप्रीत बुमराह की तरह कहर बनकर बरपे हैं. वहीं संदीप शर्मा भी इस आईपीएल में एक अलग ही लय में दिखें हैं, जिनकी गेंद के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज भी घुटने टेकने पर मजबूर हो गये थे.

ALSO READ: “वो टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा नहीं रहा बल्कि तोड़ रहा है” हरभजन सिंह ने बांधे इस युवा भारतीय खिलाड़ी के तारीफों के पूल