बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अजित अगरकर ने इन 4 खिलाड़ियों को किया था बाहर, अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलना पक्का
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अजित अगरकर ने इन 4 खिलाड़ियों को किया था बाहर, अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलना पक्का

20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच हाई वोल्टेज 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जून से अगस्त के महीने तक खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों की वापसी संभव मानी जा रही है। भारत अगर इस सीरीज में अपना कब्जा जमाना चाहता है। कहीं ना कहीं टीम के कोच गंभीर को टीम का सिलेक्शन करते हुए कई सारी महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा। माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जिन्हें गंभीर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं चुना था। कौन है यह चार खिलाड़ी आइए जानते हैं।

करुण नायर

इस कड़ी में पहला नाम आता है करुण नायर का। खिलाड़ी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी मौका नहीं मिला था। लेकिन करुण ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। विजय हजारे ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी ने काफी रन बनाए हैं और रणजी ट्रॉफी में करुण ने शतक यह पारी खेली है। हालांकि पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने भी उनका समर्थन करते हुए उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल करने की बात कही है। बता दे कि साल 2017 के बाद इस खिलाड़ी ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल है। उनके घरेलू प्रदर्शन को देखकर माना जा रहा है कि खिलाड़ी टीम में अपनी वापसी को दर्ज कर सकते हैं।

साईं सुदर्शन

इस लिस्ट दूसरा नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मौका न मिलने वाले साईं सुदर्शन का आता है। 2024 में जब टीम का ऐलान किया गया था तो इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिला था। लेकिन कई सारी रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई सिलेक्टर्स इंग्लैंड के लिए कुछ नए चेहरों को टीम में शामिल करने के बारे में विचार कर रहे हैं। जिसमें साईं उनमें से एक हो सकते हैं। उनका हालिया प्रदर्शन आईपीएल में सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है। बता दे कि साईं ने घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए खेलते हुए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2025 में भी वह गुजरात के लिए काफी अच्छा खेल दिखा रहे हैं।

मुशीर खान

घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद भी इस खिलाड़ी को बॉर्डर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन कोच गंभीर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका देने के बारे में सोच रहे हैं। बता दें कि मुशीर का इस सीरीज में डेब्यू हो सकता है. उन्होंने घरेलु क्रिकेट में शतक पे शतक ठोका है. मुशीर खान सरफराज खान के भाई है जिसको देखकर यह माना जा रहा है मुशीर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल हो सकते हैं।

मोहम्मद सिराज

इस लिस्ट में आखिरी नाम मोहम्मद सिराज का है। जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है। हाल ही में रवि शास्त्री भी इस बात को कहते हुए दिखाई दिए थे कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सोच समझकर खिलाया जाना चाहिए। उन्हें दो मैचों के बाद आराम दिया जाना चाहिए। शास्त्री ने यह भी कहा था कि अगर बुमराह शमी और सिराज पूरी तरह से फिट है तो यह तेज गेंदबाजी तगड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ा सकती है। आईपीएल में गुजरात के लिए शानदार खेल दिखाने वाले सिराज इस समय बेहतरीन फार्म में दिखाई दे रहे हैं।

ALSO READ:इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने 35 सदस्यीय टीम का किया चुनाव, पाटीदार और नायर को मौका, रोहित शर्मा की जगह नया कप्तान!