क्रिकेट के फैंस के दिमाग में आज भी एक खिलाड़ी की दिलेरी याद होगी वह है वीरेंद्र सहवाग. क्रिकेट के दुनिया उनके रिकॉर्ड के साथ उनके बल्लेबाजी के अंदाज को भी लोग आज याद करते है. सहवाग को शायद ही कोई फैंस भूला सके इस बीच उनके बेटे की भी चर्चा तेज हो गयी है. वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने बल्ले से वही अंदाज दिखा रहे है. सहवाग के बेटे आर्यवीर ने भी अपने पिता के तरह क्रिकेट को चुना है. और अब वह बल्लेबाजी से सुर्ख़ियों में चल रहे हैं .
4 4 4 4 4 4 ..वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने बल्ले से मचाया तहलका
आर्यवीर सहवाग अचानक से एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए चर्चा में बने हुए. उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली के तरफ से बिहार के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरे. दिल्ली और बिहार का मुकाबला हुआ. इस मैच की दोनों ही पारियों में आर्यवीर सहवाग ने अपनी टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. पहली पारी में उन्होंने 18 चौकों की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली, फिर दूसरी पारी में 27 रन बनाए. इस दौरान जूनियर सहवाग के बल्ले से 4 चौके देखने को मिले. इस लिहाज से उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 99 रन बनाए. आर्यवीर की दमदार पारी की मदद से दिल्ली को एक तरफ़ा जीत भी मिली.
आईपीएल में भी लगेगी बोली
आर्यवीर सहवाग का बल्ला लगतार चल रहा है. यही नहीं वह DPL(दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 ) में महंगे खिलाड़ी के रूप में उभरे थे लेकिन उनको फ्रेंचाइजी ने 8 लाख की रकम दे कर टीम में शामिल किया था और उनका प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है. वही अब आर्यवीर के लिए आईपीएल ऑक्शन के लिए भी दरवाजे खुल गए है. आईपीएल का ऑक्शन जल्दी होने वाला है इसमें उनको खरीद डर भी मिल सकता है.
