Posted inक्रिकेट, न्यूज

KKR ने कर दी बड़ी गलती अब IPL 2026 मिनी ऑक्शन में आंद्रे रसेल के लिए ये 3 टीमें खाली कर देंगी पूरा पर्स

IPL 2026 Mini Auction CSK Andre Russell
KKR ने कर दी बड़ी गलती अब IPL 2026 मिनी ऑक्शन में आंद्रे रसेल के लिए ये 3 टीमें खाली कर देंगी पूरा पर्स

Andre Russell: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) को रिलीज करके सभी को चौंका दिया है. आंद्रे रसेल, आईपीएल 2014 (IPL 2014) से ही केकेआर के लिए लगातार खेल रहे हैं. इस दौरान इस खिलाड़ी ने केकेआर (KKR) को कई मैचों में जीत दिलाई है.

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले केकेआर ने अपने इस स्टार खिलाड़ी को 12 करोड़ की मोटी रकम देकर रिटेन किया था. हालांकि अब आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर सभी को चौंका दिया है.

IPL 2026 में आंद्रे रसेल के लिए पूरा पर्स खाली कर देंगी ये 3 टीमें

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है. ये मिनी ऑक्शन है, इसलिए 1 दिन में ही ऑक्शन खत्म हो जाएगा, लेकिन इस मिनी ऑक्शन में केकेआर और सीएसके की टीम बड़े पर्स के साथ मैदान में उतरने वाली है. अब हम बात करते हैं उन 3 टीमों की जो आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में अपना पूरा पर्स आंद्रे रसेल (Andre Russell) के लिए खाली कर सकती हैं.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को रिलीज कर दिया है, क्योंकि वो पूरा सीजन उपलब्ध नही रहने वाले थे, ऐसे में उन्हें एक विदेशी आलराउंडर की तलाश है, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करने में माहिर हो ऐसे में फ्रेंचाइजी के लिए आंद्रे रसेल (Andre Russell) बेहतर विकल्प साबित होंगे.

दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है, लेकिन टीम के पास कोई विदेशी आलराउंडर खिलाड़ी मौजूद नही है, जो दिल्ली को मिडिल ऑर्डर में मजबूती प्रदान कर सके.

वहीं बात अगर आंद्रे रसेल (Andre Russell) की करें तो वो पहले 2 सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं, ऐसे में वो भी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में वापस जाना चाहेंगे. ये खिलाड़ी दिल्ली की छोटी-छोटी पिचों पर बड़े शॉट लगा सकता है.

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए अपने 2 महत्वपूर्ण आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और सैम करन (Sam Curran) को गंवा चूका है, ऐसे में सीएसके को आंद्रे रसेल जैसे आलराउंडर की जरुरत है, जो आईपीएल 2026 में उनके लिए मिडिल ऑर्डर में बड़े शॉट लगा सके एवं साथ में अच्छी गेंदबाजी भी कर सके. आंद्रे रसेल (Andre Russell), सीएसके के लिए बेस्ट ऑप्शन होंगे.

ALSO READ: IPL 2026 में रिलीज हुए इन 5 खिलाड़ियों को नही मिलेगा कोई खरीददार, शायद ही कोई फ्रेंचाइजी लगाएगी बोली

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...