Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाजों में शुमार किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. पिछले कुछ दिनों से इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म था कि विराट कोहली (Virat Kohli) किसी भी समय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. आखिरकार उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ऐसे में विराट कोहली अब टीम इंडिया (Team India) की ओर से केवल एकदिवसीय मैचों में ही खेलते हुए नजर आएंगे.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते हुए अपने फैंस को लेकर एक बेहद भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा,
“मुझे टेस्ट कैप पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी इस बात को सोचा तक नहीं था कि इस फॉर्मेट में यात्रा यहां तक पहुंचेगी. इसने मेरा कड़ा इम्तिहान किया, मेरे क्रिकेट का आकार दिया और वो सब सिखाया जिसे जीवन में आगे लेकर जाउंगा.”
सरफराज खानः
विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट करियर से संन्यास लेने के बाद उनकी जगह 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो चार नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर जाना है.
ऐसे में पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट कोहली टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे, तो उस समय सरफराज खान ने चार नंबर पर बल्लेबाजी की थी. हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खान को मौका नहीं दिया गया था.
केएल राहुलः
वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल भी इस समय जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर केएल राहुल को भी चार नंबर पर आजमा सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल एकलौते बल्लेबाज थे जो फॉर्म में दिखाई दिए थे.
श्रेयस अय्यरः
नंबर 3 पर नाम आता है श्रेयस अय्यर का, अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में 4 नंबर पर अय्यर भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं.