IND vs BAN: बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी है. अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस पहले टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है, वहीं आकाश दीप (Akash Deep) को भी भारतीय टीम में जगह दी गई है.
भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में है, वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम माँगा था, लेकिन उन्हें पहले टेस्ट मैच में मौका दिया गया है. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे, जिन्हें मौका मिलना चाहिए था, लेकिन चयनकर्ताओं की नजरअंदाजी की वजह से उन्हें मौका नही मिला.
IND vs BAN में केएल-सरफराज नहीं ये खिलाड़ी थे हक़दार
1.श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), IND vs BAN
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक समय पर भारतीय टीम के नियमित सदस्य हुआ करते थे, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में न खेलने के कारण इस खिलाड़ी को बीसीसीआई (BCCI) ने साइड लाइन कर दिया था. बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ये माना जा रहा था कि उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा, लेकिन अजित अगरकर की अगुवाई वाली टीम ने ऐसा नही किया.
श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर की बात करें तो 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में उन्होंने लगभग 37 की औसत 63 के स्ट्राइक रेट से 811 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 1 शतक भी दर्ज है. श्रेयस अय्यर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105 रनों का है.
2.रजत पाटीदार (Rajat Patidar)
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को भी चयनकर्ताओं ने साफ तौर पर नजरअंदाज कर दिया है. रजत पाटीदार को इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन वो उस मौके को भुनाने में असफल रहे थे, जिसके बाद इस बार बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने इस खिलाड़ी के नाम पर विचार नहीं किया. हालांकि रजत पाटीदार को इतनी जल्दी टीम इंडिया से बाहर नही किया जाना चाहिए था उन्हें भारतीय टीम में कुछ और मौके मिलने चाहिए थे.
रजत पाटीदार ने भारत के लिए 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 10.50 की औसत और 38.41 की औसत से सिर्फ 63 रन बनाए हैं, लेकिन उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार है, उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 59 मैचों की 101 पारियों में 43.36 की औसत और 53.16 की स्ट्राइक रेट से 4120 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं.
3. मुशीर खान (Musheer Khan)
मुशीर खान (Musheer Khan) पिछले कुछ समय से भारत अंडर-19 और टीम इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 में भी उनके बल्ले से 1 शतक निकला था, जिसके बाद माना जा रहा था कि इस खिलाड़ी को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने ऐसा नहीं किया.
मुशीर खान के प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 7 मैचों की 12 पारियों में 64.54 के शानदार औसत और 48.43 के स्ट्राइक रेट से 710 रन बनाए हैं. इस दौरान मुशीर खान के बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकला है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 नॉट आउट का रहा है.