बीसीसीआई ने बीते शनिवार को 20 जून से भारत और England के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत के 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने भविष्य की योजनाओं को देखते हुए गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है। England के खिलाफ सीरीज में 8 साल बाद करुण नायर ने वापसी की।
वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी वापसी की है। इसी के साथ अर्शदीप सिंह के साथ साईं सुदर्शन को पहली बार टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है। गिल की कप्तानी में सजी 18 सदस्य टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें शायद ही कोच और कप्तान खेलने का मौका देंगे।
शार्दुल ठाकुर
इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है अनुभवी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का। लंबे समय के बाद England टेस्ट टीम में वापसी करने को लेकर सफल रहे शार्दुल का England के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि शार्दुल पहली बार फर्स्ट चॉइस टीम ऑलराउंडर नहीं है, उनसे आगे नीतीश कुमार रेडी मौजूद हैं। नीतीश बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल करते हैं। जिसके चलते शायद ही शार्दुल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिले।
अभिमन्यु ईश्वरन
इंडिया ए टीम के कप्तान अभिमन्यु को लंबे समय के बाद भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है। वह भारतीय टेस्ट टीम के अंदर कई बार बाहर और अंदर होते हुए देखे गए हैं। लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी को एक बार भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला।
उन्हें शायद इस बार भी मौका मिलना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है। क्योंकि सीनियर टीम में साईं सुदर्शन के साथ-साथ करुण नायक भी मौजूद हैं। ऐसे में उनकी जगह थोड़ी मुश्किल दिखाई दे रही है।
वाशिंगटन सुंदर
इस कड़ी में तीसरा और आखिरी नाम वाशिंगटन सुंदर का है। इंग्लैंड की तेज पिच पर स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका बेहद कम होती है। ऐसे में एक मात्र स्पिनर ऑलराउंडर के रूप में टीम के पास रविंद्र जडेजा मौजूद है और उनके साथ कुलदीप यादव को मौका मिलने की संभावना थोड़ी ज्यादा है। ऐसे में जब तक बल्लेबाजी की गहराई में जरूरत नहीं होगी तब तक वाशिंगटन सुंदर बेंच गर्म करते हुए ही नजर आएंगे।