भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया, जिसे भारतीय टीम (Team India) ने 280 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया. अब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का सामना दूसरे मैच में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगा. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच ये मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा.
भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा मैच जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है, तो टीम इंडिया को हर हाल में कम से कम 5 मैच जीतने जरूरी हैं.
IND vs BAN: केएल राहुल की जगह सरफराज खान को मिल सकता है मौका
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गये पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल को जगह मिला था, लेकिन वो कुछ खास नही कर सके थे, पहले पारी में उन्हें मौका मिलने के बावजूद वो 52 गेंदों में सिर्फ 16 रन बना सके थे, वहीं दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला और वो अभी सिर्फ 22 रन ही बना सके थे, कि कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की घोषणा कर दी.
अब रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह सरफराज खान को मौका दे सकते हैं. सरफराज खान ने भारत के लिए अब तक कुल 3 मैच खेला है और इन 3 मैचों की 5 पारियों में उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं.
IND vs BAN: गेंदबाजी में हो सकते हैं 2 बड़े बदलाव
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम गेंदबाजी में भी 2 बड़े बदलाव कर सकती है. जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह यश दयाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं अगर दूसरे बदलाव की बात करें तो पिछले मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
मोहम्मद सिराज ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट झटके थे, लेकिन दूसरी पारी में उनके विकेट का खाता खाली रहा, ऐसे में कोच और कप्तान उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं. कुलदीप यादव का ये घरेलू मैदान है, ऐसे में भारतीय स्पिनर को मोहम्मद सिराज की जगह मौका दिया जा सकता है.
कानपुर के ग्रीनपार्क की पिच स्पिनर्स की मददगार है. अब तक इस मैच पर कुल 32 टेस्ट मैच खेले गये हैं, इस दौरान तेज गेंदबाजों को कुल 260 विकेट मिले हैं, तो वहीं स्पिनर्स ने 346 विकेट अपने नाम किए हैं.
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की सम्भावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, यश दयाल, आकाश दीप.