20 जून से भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। लगभग 2 महीने तक लंबी चलने वाली सीरीज के लिए बीसीसीआई से लेकर टीम इंडिया भी अपनी कमर कसती हुई दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मैनेजमेंट द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ियों की शार्ट लिस्ट भी तैयार की जा चुकी है और मई के आखिरी महीने में टीम के खिलाड़ियों का ऐलान भी किया जाएगा। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि बीसीसीआई द्वारा दो ऐसे खिलाड़ियों को भी चुना गया है। जिनका रणजी टीम मैं अपने खराब प्रदर्शन की वजह से चुने नहीं गए थे।
रजत पाटीदार
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले कई तरह की खबरें सामने आ रही है। खबर तो यह भी है कि बीसीसीआई की मैनेजमेंट द्वारा जिन 35 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। उसमें रजत पाटीदार का नाम भी शामिल है। बता दें कि रजत 2024 में इंग्लैंड घर में खेली गई। घरेलू सीरीज में उन्होंने अपना डेब्यू दर्ज कराया था। लगातार तीन मैचों में फ्लॉप रहने के बाद उन्हें बीसीसीआई ने टीम से बाहर कर दिया था। बात अब तक इस खिलाड़ी के टेस्ट की करें तो उन्होंने तीन ही मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह 10.50 की औसत के साथ केवल 63 रन ही बनाने में कामयाब हुए हैं।
हर्षित राणा
इंग्लैंड के विरुद्ध बीसीसीआई जिस टीम का ऐलान करेगी। उसमें हर्षित राणा का नाम भी शामिल हो सकता है। हर्षित भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के काफी चहेते खिलाड़ी भी हैं। जब गंभीर टीम इंडिया के कोच बने थे तो उन्होंने इस खिलाड़ी को लगातार टीम में मौका देने की कोशिश भी की है। लेकिन हर्षित क्रिकेट के तीनों ही प्रारूप में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पद के मैदान में टेस्ट क्रिकेट से अपना डेब्यू दर्ज कराया था। अपने टेस्ट करियर में दो मुकाबले खेलते हुए इस खिलाड़ी ने तीन पारियों में कुल 4 विकेट ही अपने नाम किए हैं।