IND vs ENG टेस्ट सीरीज में दूर दूर तक चयन का नहीं था चर्चा, अब आईपीएल में तबाही मचा सिलेक्शन कर लिया पक्का
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में दूर दूर तक चयन का नहीं था चर्चा, अब आईपीएल में तबाही मचा सिलेक्शन कर लिया पक्का

IND vs ENG: भारत में आईपीएल की धूम के बीच में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर के चर्चा काफी तेज हो गई है। यह चर्चा टीम को लेकर के नहीं बल्कि टीम के कप्तान को लेकर के हैं। कुछ समय पहले तक जहां खबरें आ रही थी कि रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं तो वहीं बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में रोहित को फिर से ए ग्रेड प्लस में जगह मिली है।

इसके बाद काफी हद तक इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे की चीजें साफ हो चुकी है ।  आईपीएल में धमाल मचाने वाले दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम भी निकलकर सामने आ रहा हैं। जो इस सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं।

करुण नायर

घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार बनाने वाले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। माना  जा रहा है कि इस बल्लेबाज की इंग्लैंड दौरे के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs ENG) में वापसी हो सकती है। खिलाड़ी ने 2024-25 में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए 863 रन बनाए थे। जिसमें चार शतक और दो अर्धशतक भी शामिल है।

वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी करुण ने अपने बल्ले से कमाल कर खेल दिखाया था खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में नौ मैच खेले थे।  आठ पारियों में 379.50 के औसत के पांच शतक एक अर्धशतक 779 रन बनाए थे।

हार्दिक पांड्या

इस कड़ी में दूसरा नाम हार्दिक पांड्या का आता है। बता दे की साल 2018 में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद अभी तक हार्दिक एक भी टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर नहीं आए । ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के आईपीएल प्रदर्शन को देखकर यह माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी की टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हो सकती है। बीसीसीआई लगातार टेस्ट फॉर्मेट में भारत को मिल रही हार से निजात पाने के लिए यह कदम उठा सकती है। हालांकि इस साल हार्दिक ने 8 मैच खेलते हुए 12 विकेट के साथ 104 रन बनाए हैं।

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच सीरीज खेलने जाएंगे भारत के 4 ओपनर बल्लेबाज, अभी आईपीएल में मचा रहे हैं भौकाल