Zaheer Khan on LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 13वां मैच कल इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला गया, जहां टॉस जीतकर पंजाब किंग्स की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंटस को 171 रनों पर रोक दिया, जिसे पंजाब किंग्स ने मात्र 16.2 ओवर में अपने नाम कर लिया.
लखनऊ सुपर जायंटस की टीम के हार के बाद टीम के मेंटॉर जहीर खान (Zaheer Khan) पिच क्यूरेटर पर भड़क उठे और उस पर गंभीर आरोप लगाया है. जहीर खान ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.
Zaheer Khan ने पिच क्यूरेटर पर लगाए गंभीर आरोप
लखनऊ सुपर जायंटस ने आईपीएल 2025 से पहले एक बड़ा बदलाव किया था और केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर करके ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपनी टीम का कप्तान बनाया था. लखनऊ सुपर जायंटस से मिली हार के बाद जहीर खान ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि
“मेरे लिए यहां थोड़ी निराशा की बात थी.यह देखते हुए कि यह एक घरेलू मैच है और आईपीएल में आपने देखा है कि कैसे टीमें थोड़ा बहुत होम एडवांटेज की कोशिश करती हैं.उस नजरिए से आपने देखा है कि क्यूरेटर वास्तव में यह नहीं सोच रहा था कि यह एक घरेलू मैच है.मुझे लगता है कि शायद ऐसा लग रहा था, आप जानते हैं, यह पंजाब का क्यूरेटर आया हो.”
लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि मुझे उम्मीद थी कि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पिच पहले से धीमी होती जाएगी, लेकिन ऐसा नही हुआ, जिसके बाद लखनऊ के मेंटॉर जहीर खान ने पिच क्यूरेटर पर जमकर भड़ास निकाली.
Zaheer Khan ने आगे के मैचों के बारे में कही ये बात
जहीर खान (Zaheer Khan) की टीम लखनऊ सुपर जायंटस जब से टीम के मेंटॉर बने हैं, टीम ने अब तक कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमे 1 में टीम को जीत और 2 में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. अब टीम के मेंटॉर जहीर खान ने कहा है कि
“यह कुछ ऐसा है जिसे हम समझेंगे.मेरे लिए भी यह एक नया सेट-अप है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह पहला और आखिरी मैच होगा,क्योंकि आप लखनऊ के फैंस को भी निराश कर रहे हैं.वे यहां पहला घरेलू मैच जीतने की बहुत उम्मीदें लेकर आए हैं.एक टीम के रूप में, हम आश्वस्त हैं.हम स्वीकार करते हैं कि हम हार गए हैं और हमें होम लेग में उस इम्पैक्ट को बनाने के लिए जो कुछ भी करना है, वह करना होगा.”
जहीर खान (Zaheer Khan) ने इस दौरान आगे कहा कि
“हमारे पास अभी भी यहां छह और मैच हैं और इस टीम ने अब तक के सीजन में दिखाया है कि हमारे पास आईपीएल को देखने के लिए सही नजरिया और मानसिकता है.आप जो उम्मीद कर सकते हैं,वह है इनोवेशन, आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोच, लड़ाई, भूख और यही हमें एक टीम के रूप में दिखाती है.”