भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को बीसीसीआई (BCCI) और भारतीय चयनकर्ता काफी लंबे समय से नजरअंदाज कर रहे थे. उन्हें अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति ने टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में मौका जरुर दिया, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया.
इसके बाद से उन्हें श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe National Cricket Team) के खिलाफ टीम से नजरअंदाज कर दिया गया. लगातार नजरअंदाज से परेशान होकर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक बड़ा कदम उठाया और काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलने का फैसला किया. काउंटी क्रिकेट में युजवेंद्र चहल नॉर्थम्पटनशर टीम का हिस्सा हैं.
पहले ही मैच में Yuzvendra Chahal ने किया शानदार प्रदर्शन
काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशर के लिए डेब्यू मैच में ही युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कमाल कर दिया है. कल बुधवार को युजवेंद्र चहल ने काउंटी टीम नॉर्थम्पटनशर के लिए अपना डेब्यू किया. युजवेंद्र चहल का ये डेब्यू पूर्व काउंटी टीम केंट स्पिटफायर्स के खिलाफ हुआ था. युजवेंद्र चहल ने अपने डेब्यू मैच में 10 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटके. युजवेंद्र चहल के सामने उनकी पुरानी टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.
युजवेंद्र चहल के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही नार्थम्पटनशर ने केंट स्पिटफायर्स को 9 विकेट से शिकस्त दी. युजवेंद्र चहल के अलावा उनकी टीम के दूसरे गेंदबाज जस्टिन ब्रॉड ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट झटके. इन 2 गेंदबाजों ने सिर्फ 30 रन खर्च करके 8 विकेट अपने नाम के.
नॉर्थम्पटनशर ने एकतरफा मुकाबले में केंट को हराया
पहले गेंदबाजी करने उतरी नॉर्थम्पटनशर की टीम ने युजवेंद्र चहल और जस्टिन ब्रॉड की घातक गेंदबाजी की बदौलत केंट स्पिटफायर्स को 35.1 ओवर में 82 रनों पर ढेर कर दिया. केंट स्पिटफायर्स के लिए बल्लेबाज भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल के सामने बेबस दिखे.
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने जेडिन डेनली (22), एकांश सिंह (10), ग्रांट स्टेवार्ट (01), बेयर्स स्वानेपोएल (01) और नाथन गिलक्रिस्ट (06) को अपना शिकार बनाया.
83 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थम्पटनशर ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया. नार्थम्पटनशर ने 14 ओवर में 1 विकेट खोकर 86 रन बनाए और 9 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. नार्थम्पटनशर की टीम ने इस टूर्नामेंट का अपना आखिरी मुकाबला कल खेला, जिसमे उसे जीत हासिल हुई, इसके पहले सभी मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था.