भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इस समय चर्चा में हैं, दोनों के चर्चा में रहने की वजह उनकी जल्द ही तलाक की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं. फिलहाल दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इसके साथ ही धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दोनों की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी है.
अब दोनों के तलाक की खबरों के बीच फैंस इन दोनों की नेटवर्थ जानने को बेहद उत्सुक रहते हैं. आइए जानते हैं युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा कितने संपति के मालिक हैं.
Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा में कौन करता है कितनी कमाई
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ (Yuzvendra Chahal Networth) की बात करें तो लगभग 45 करोड़ रूपये है. युजवेंद्र चहल भारतीय टीम के अलावा अलग-अलग लीग्स भी खेलते हैं, जिसमे आईपीएल और कांउटी क्रिकेट मुख्य है. युजवेंद्र चहल के कमाई के जरिए की बात करें तो उन्हें टीम इंडिया से मैच फीस मिलती है.
इसके अलावा उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी से भी अच्छी खासी रकम प्राप्त होती है, वहीं युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया है. इसके पहले युजवेंद्र चहल मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं.
वहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा भी नेटवर्थ (Dhanashree Verma Networth) के मामले में युजवेंद्र चहल से कम नही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो धनश्री वर्मा की कुल संपति 25 करोड़ रूपये के आसपास है. धनश्री वर्मा एक फेमस कोरियोग्राफर के अलावा मॉडलिंग भी करती हैं, वहीं कुछ ब्रांड के प्रचार के माध्यम से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं.
धनश्री वर्मा जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही वो एक तेलगु फिल्म में नजर आने वाली हैं. धनश्री वर्मा अलग-अलग माध्यम से अच्छी खासी कमाई करती हैं और यही वजह है कि उनकी नेटवर्थ इस समय लगभग 25 करोड़ रूपये है.
जल्द होगा तलाक का अधिकारिक ऐलान
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जल्द ही अधिकारिक रूप से तलाक का ऐलान करने वाले हैं. दोनों के बीच रिश्ते में खटास पिछले साल ही आई थी, जब धनश्री वर्मा ने अपने नाम के पीछे से चहल सरनेम हटा दिया था. अभी तक इन दोनों ने अपने तलाक पर कोई अधिकारिक ऐलान नही किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही ये ऐलान कर सकती हैं.
ALSO READ: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा में हुई अनबन, धनश्री ने किया कुछ ऐसा अब दोनों के बीच तय है तलाक