भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का योगदान कोई भूल नही सकता है. वह भारत के महान खिलाड़ी में से एक है. उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए 5 साल हो गए. उन्होंने 2019 में क्रिकेट को अलविदा कहा. महान दिग्गज बाएँ हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ((Yuvraj Singh)) दुनिया में कई दिग्गज क्रिकेट के साथ और खिलाफ में खले चुके है.
अब उन्होंने ऑल टाइम बेस्ट XI का चुनाव किया है. जिसमे दुनिया भर के खिलाड़ी को शामिल किया है. वही भारत से 3 खिलाड़ी को मौका दिया है. आइये जानते है युवराज ने खिन खिलाड़ी को दिया मौका.
युवराज सिंह धोनी को बाहर कर भारत के 3 खिलाड़ी को दिया मौका
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने बेस्ट इलेवन में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बाहर रखा है. उन्होंने महान बल्लेबाज को मौका नहीं दिया है. वही भारत से तीन खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल किया है. युवराज ने सिंह ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है.
तीसरें नंबर पर बल्लेबजी के लिए भारत के ही रोहित शर्मा जबकि चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए विराट कोहली को चुना। वही पांचवे नंबर दुनिया में सबसे घातक बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को चुना है. विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिष्ट को मौक़ा दिया है।
ऑलराउंडर और गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों को मौका
इस टीम में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बतौर ऑलराउंडर सातवें नंबर पर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को शामिल किया गया है, वह बेहद घातक ऑलराउंडर में से एक रहे है. वही गेंदबाजी में तेज गेंदबाजों के रूप में ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम को चुना है। स्पिन डिपार्टमेंट में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन, और शेन वार्न को मौका दिया है.
युवराज सिंह की ऑल टाइम बेस्ट इलेवन
सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ