इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने करियर को लेकर के एक बड़ा फैसला किया है। मुंबई के आजाद मैदान से उठकर भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में अपनी पहचान बनाने वाले 23 साल के यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई को छोड़कर गोवा के साथ खेलने का मन बनाया है। जिसके लिए उन्होंने एमसीए से अपनी एनओसी की भी मांग की हैं।
Yashasvi Jaiswal ने लालच के चलते बदली टीम
एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि
“यह निर्णय मेरे लिए बहुत ज्यादा कठिन था। क्योंकि मैं जो भी हूं आज मुंबई की वजह से ही हूं। इस शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं पूरे जीवन एमसीए का ऋणी भी रहूंगा।”
इतना ही नहीं इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि गोवा ने मुझे एक नया मौका दिया है। गोवा टीम की तरफ से टीम की प्रतिनिधित्व करने का मुझे मौका मिला। जिसे सुनने के बाद मैं मना नहीं कर सका।
गोवा टीम की कप्तानी करेंगे यशस्वी जायसवाल
एमसीए के एक सूत्र ने बताया है की यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने हमसे गोवा जाने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की मांग की है। जिसका कारण भी उन्होंने निजी बताया था। बता दें की यशस्वी ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं है। जिन्होंने मुंबई को छोड़कर गोवा की तरफ से खेलने का फैसला किया है।
इससे पहले पृथ्वी शॉ और अर्जुन तेंदुलकर भी इस लिस्ट में शामिल है। जो पहले मुंबई के लिए रणजी खेला करते थे। लेकिन बाद में उन्होंने गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी खेलना शुरू किया था।
मुंबई से ही मिली थी पहचान
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने साल 2019 में मुंबई के लिए ही अपना डेब्यू मुकाबला खेला था। खिलाड़ी ने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट मुकाबले छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेला था। जहां वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।
हालांकि इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने काफी शानदार खेल दिखाया और इस बल्लेबाज ने 36 फर्स्ट क्लास मुकाबला खेलते हुए 60 से ज्यादा की औसत के साथ 3712 रन बनाए जिसमें 13 शतक और 12 अर्धशतक भी शामिल है।