yashasvi jaiswal Post Match ind vs ban

Yashasvi Jaiswal: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच आज कानपुर में खत्म हुआ. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इस दूसरे टेस्ट मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया. इस टेस्ट मैच का ढ़ाई दिन बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका, लेकिन टीम इंडिया (Team India) ने हार नहीं मानी और चौथे दिन जैसे ही सूरज खिला और मैच शुरू हुआ दिन के अंत तक भारतीय टीम ने इस ड्रा होते हुए मैच को अपने पाले में कर लिया.

भारतीय टीम ने चौथे दिन न सिर्फ बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को 233 रनों पर आलआउट किया, बल्कि खुद 34.2 ओवर में 285 रन बनाकर पारी की घोषणा की और 5वें दिन के पहले ही सेशन में बांग्लादेश को एक बार फिर मात्र 146 रनों पर आलआउट कर 95 रन बनाकर मैच के साथ सीरीज भी 2-0 से अपने नाम किया. भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने निभाई, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Yashasvi Jaiswal की तूफानी पारी की वजह से टीम इंडिया ने तेजी से बनाए पहली पारी में रन

भारतीय टीम जब चौथे दिन खेलने उतरी तो पहले दिन के शुरुआती 35 ओवर में 3 विकेट पर 107 रनों से आगे बांग्लादेश की टीम ने खेलना शुरू किया. पहले दिन भारत ने अपने तेज गेंदबाजों की मदद से बांग्लादेश को 233 रनों पर आलआउट कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने खुद बल्लेबाजी करने का निश्चय किया. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने तेज गति से रन बनाना शुरू किया.

रोहित शर्मा 11 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए लेकिन एक छोर से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 51 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली, जिसके बदौलत टीम इंडिया ने पहले पारी में 34.2 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 285 रन बनाया और पारी घोषित की.

वहीं दूसरी पारी में जब भारत को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला तो इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अकेले ही 45 गेंदों में 51 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत दिलाई. यशस्वी जायसवाल को दोनों पारियों में मैच विनिंग पारी खेलने के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Yashasvi Jaiswal ने इन्हें दिया भारत की जीत का पूरा श्रेय

भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जीत के बाद टीम इंडिया और अपनी रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा कि

“मुझे लगता है कि मैं बस यही सोच रहा था कि मैं अपनी टीम के लिए क्या कर सकता हूं. चेन्नई में स्थिति अलग थी और यहां अलग. मैं बस वह करने की कोशिश कर रहा था, जो मुझे अपनी टीम के लिए करना चाहिए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा था. हर पारी महत्वपूर्ण है. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता हूं और उसी तरीके से तैयारी करता हूं.”

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से मिली सलाह के बारे में बात करते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कहा कि

“रोहित भाई और सर (गौतम गंभीर) ने मुझसे कहा कि मैं जिस तरह से खेलना चाहता हूं, वैसे खेलूं. हमने बातचीत की कि हमें कम से कम कुछ स्कोर बनाना होगा और हम खुलकर खेल सकते हैं. यह गेम जीतना चाहता था और हम बस इसके लिए जा रहे थे.”

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की बड़ी पारी की वजह से इसकी ज्यादा चर्चा नही हुई. हालांकि पहले टेस्ट की दूसरी पारी में वो फ्लॉप रहे थे. वहीं दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक लगाया.

ALSO READ: विराट, रोहित और पंत नहीं रविचंद्रन अश्विन ने इन 2 खिलाड़ियों को बताया ऑस्ट्रेलिया के लिए काल, कहा विदेशी धरती पर मचाएंगे धमाल