WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) अगले साल के शुरुआत में होना है. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. अब तक किसी भी टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में अपनी जगह पक्की नहीं की है. मौजूदा समय में भारत (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) एवं श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) और न्यूजीलैंड की टीमें (New Zealand Cricket Team) टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं.
भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से शिकस्त देकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है. हालांकि टीम इंडिया की जगह फाइनल में अभी तक फिक्स नही हुई है.
WTC Final की रेस में मौजूद हैं ये 4 टीमें
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल (WTC Final) की रेस में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम रेस में शामिल हैं. अगर टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय टीम, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Points Table) में नंबर 1 पर मौजूद है, लेकिन टीम इंडिया की जगह अभी तक फाइनल में तय नही है.
भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले के सभी मैच जीतने होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ बाकी बचा हुआ 1 मैच और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की सीरीज को हर हाल में सभी मैच जीतने होंगे.
इन 4 मैचों के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलनी है, जो ऑस्ट्रेलिया में होना है और उसे जीतना आसान नही होने वाला है, ऐसे में टीम इंडिया उसके पहले के बाकी सभी 4 मैच हर हाल में जीतना चाहेगी.
अब कैसे WTC Final में पहुंच सकती है भारतीय टीम?
बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से मैच जीतने के बाद भारतीय टीम 86 पॉइंट और 71.67 पीसीटी अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के चक्र में कुल 10 मैच खेली है, जिसमे टीम इंडिया को 7 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रा रहा है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल खेलने के लिए 60 पीसीटी मेंटेन करना जरूरी है, पिछले बार भारतीय टीम ने लगभग 59 के पीसीटी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेला था, लेकिन अगर किसी टीम के पास आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र खत्म होने तक 60 पीसीटी है, तो उसका फाइनल खेलना तय है.
भारतीय टीम अब बाकी बचे 9 मैचों में से 4 मैच जीत जाती है और 1 ड्रा करा देती है, तो फाइनल में जगह बना सकती है, वहीं अगर भारतीय टीम 64.03 हो जाएगा, लेकिन अगर टीम इंडिया को 70 से ज्यादा का पीसीटी रखना है, तो उसे 7 मैचों में जीत हासिल करना होगा.हालांकि 5 मैच जीतने के बाद भी टीम इंडिया बिना किसी टीम पर निर्भर रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है.
इन 2 टीमों के बीच हो सकता है WTC Final
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल अब तक के मैचों के आधार से देखें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर फाइनल होता नजर आ रहा है. पिछले बार ये दोनों टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का फाइनल खेला था, जिसमे टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं अब अगर पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो अगर टीम इंडिया अपने बाकी बचे मैचों में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराती है और ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हरा देती है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल खेला जा सकता है.