आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस जीतनी नजदीक आती जा रही है, इसका रोमांच और बढ़ता जा रहा है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टॉप की 2 टीमें अपनी जगह बना सकती हैं. मौजूदा समय में भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टॉप पर हैं. हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के लिए श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें मुसीबत खड़ी कर सकती हैं.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की मौजूदा टॉप 5 टीमों में भारत की टीम नंबर 1 पर, ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 2 पर है. वहीं श्रीलंका की टीम (Srilanka Cricket Team) नंबर 3 पर मौजूद है, इसके अलावा नंबर 4 पर न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की टीम मौजूद है, वहीं नंबर 5 पर साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद है. आइए जानते हैं क्या है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) का समीकरण.
भारतीय टीम
भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर मौजूद है, मौजूदा समय में टीम इंडिया के 61.11 प्वाइंट्स हैं और वो टॉप पर मौजूद ही. भारतीय टीम को इस चक्र में 4 मैच और खेलने हैं और अगर टीम इंडिया इन 4 में से 3 मैच जीत जाती है, तो बिना किसी टीम पर निर्भर रहे फाइनल (WTC Final) में जगह बना सकती है.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बात करें तो वो भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से हार के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया को इस चक्र में कुल 6 मैच खेलने हैं, जिसमे 4 मैच भारत और 2 मैच श्रीलंका के खिलाफ होंगे. अगर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में बिना किसी टीम की मदद से पहुंचना है, तो उसे इन 6 मैचो में से 4 में हर हाल में जीत हासिल करना होगा.
श्रीलंका
श्रीलंक की टीम मौजूदा समय में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर मौजूद है. मौजूदा समय में श्रीलंका टीम के 55.56 पॉइंट्स की वजह से टीम तीसरे स्थान पर है. श्रीलंकाई टीम को 4 मैच और खेलने हैं और अगर सभी मैच जीत जाता है, तो फाइनल (WTC Final) में उसकी जगह पक्की हो जाएगी. हालांकि अगर किसी मैच में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा, तो उसे दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो कीवी टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) का पहला सीजन जीता था और इस बार भी वो फाइनल में रेस बनाने की प्रबल दावेदार है. न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और अगर न्यूजीलैंड ने ये सभी मैच जीत लिया तो फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी, लेकिन अगर किसी मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा, तो उन्हें बाहर होना पड़ेगा.
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
साउथ अफ्रीका की टीम एक समय फाइनल (WTC Final) की रेस में कहीं नजर नही आ रही थी. हालांकि अचानक बांग्लादेश की टीम को 2 मैचों में शिकस्त देने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम इस रेस में आगे निकल आई है. अब साउथ अफ्रीकन टीम को 2-2 मैचों की टेस्ट सीरीज अपने घर में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ खेलनी है. अगर अफ्रीका ये सभी मैच जीत जाता है, तो फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी. हालांकि 1 भी हार उसके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है और उसे दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा.
ALSO READ: मोहसिन खान ने गर्लफ्रेंड से की शादी, बेहद खूबसूरत है LSG के तेज गेंदबाज की पत्नी