आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस में रोज नये-नये बदलाव देखने को मिल रहे हैं. एडिलेड टेस्ट मैच में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) पर टॉप पर थी, लेकिन दूसरा टेस्ट मैच हारते ही टीम इंडिया फाइनल (WTC Final) की रेस से लगभग बाहर हो गईं.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल 2023-25 पर अब नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) टॉप पर है, तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने नंबर 2 पर जगह बना रखा है, वहीं तीसरे स्थान पर टीम इंडिया है.
WTC FINAL की रेस में मौजूद है टीम इंडिया
भारतीय टीम अभी तक WTC FINAL की रेस में मौजूद है. भारतीय टीम ने इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में अब तक कुल 16 मैच खेले हैं, जिसमे 9 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, तो वहीं 6 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 1 मैच ड्रा रहा है. भारतीय टीम के पास 9 मैचों में जीत के बाद 110 पॉइंट्स हैं, तो वहीं टीम इंडिया का पीसीटी 57.27 है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के वजह से फायदा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस चक्र में अब तक 14 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 9 मैचों में जीत हासिल की तो वहीं 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, तो 1 मैच में ऑस्ट्रेलिया को ड्रा का सामना करना पड़ा. मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया 9 मैचों में जीत के वजह से 102 पॉइंट्स और 60.71 पीसीटी के साथ नंबर 1 पर मौजूद है.
दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसने इस चक्र में बेहद कम मैच खेले हैं, लेकिन उसका जीत परसेंट बाकी टीमों से बेहतर रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम ने इस चक्र में 9 मैच खेले हैं, जिसमे 5 में जीत हासिल की है, तो वहीं 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ है. साउथ अफ्रीका को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका का पीसीटी 59.26 है, तो टीम के 64 पॉइंट्स हैं.
मौजूदा हालात को देखें तो भारतीय टीम अभी भी फाइनल (WTC Final) की रेस से बाहर नही हुई है, अगर भारतीय टीम बाकी के बचे तीनो मैचों में जीत हासिल कर लेती है, तो उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) खेलना तय है.
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी रही फ्लॉप
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान के इस फैसले को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने गलत साबित किया और पूरी टीम नीतीश रेड्डी के 42 रनों की बदौलत 180 रनों पर आलआउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 337 रन बना डाले और भारत को पहली पारी के आधार पर 157 रनों की लीड दी.
भारतीय टीम जब दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो 175 रनों पर फिर आलआउट हो गई, इस बार भी नीतीश कुमार रेड्डी ने ही सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम को सिर्फ 18 रनों का लीड मिला और 19 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस लक्ष्य को 3.2 ओवर में हासिल कर लिया.