WPL 2025 Retentions

WPL 2025 Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने काफी शानदार अंदाज में किया था. स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 2 मैचों में जीत हासिल की, लेकिन उसके बाद टीम को लगातार 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बेहद निराश किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का प्रदर्शन पिछले 3 मैचों में बेहद खराब रहा है, लगातार 2 जीत के बाद स्मृति मंधाना की टीम को 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके बाद से आरसीबी का प्रदर्शन पॉइंट्स टेबल में बेहद खराब है.

WPL 2025 का पॉइंट्स टेबल कुछ ऐसा है

महिला प्रीमियर लीग 2025 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस की टीम इस समय टॉप पर बनी हुई है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने 4 मैचों में 3 में जीत हासिल की है. पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद है. दिल्ली कैपिटल को भी 5 मैचों में 2 में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

वहीं आरसीबी की टीम को शुरुआती 2 मैचों में मिली जीत के बाद लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी की टीम अब इस पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.

वहीं उत्तर प्रदेश की टीम को पहले 2 मैचों में शिकस्त के बाद 2 मैचों में लगातार जीत मिली, वहीं 5वें मैच में टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा और टीम चौथे स्थान पर है, जबकि 5वें नंबर पर गुजरात की टीम मौजूद है. गुजरात जायंटस ने जहां 2 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं 3 मैचों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

गुजरात जायंटस ने शिकस्त देकर बिगाड़ा आरसीबी का समीकरण

गुजरात जायंटस और आरसीबी की टीम के बीच हुए इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 125 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात जायंटस की टीम ने मात्र 16.4 ओवर में मैच को अपने नाम किया और आरसीबी को शिकस्त दी. आरसीबी के बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नही कर सके और टीम को शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं अब टीम के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी कम हो चली है.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी में इधर रोहित हुए चोटिल, उधर जसप्रीत बुमराह ने दी बड़ी खुशखबरी, मैदान में हुई वापसी, जानिये कब करेंगे वापसी