WPL 2025 ALL TEAMS SQUAD
WPL 2025 Auction में इन 5 खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, एक नजर में देखें सभी 5 टीमों का फुल स्कॉड

डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए 15 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन हुआ. इस दौरान सभी टीमों ने WPL 2025 के लिए अपनी टीम फाइनल की है. WPL 2025 के दौरान 19 खिलाड़ी सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये में ही बिक गए, वहीं पिछले महीने जब आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन हुआ था, उस दौरान ऋषभ पंत को अकेले ही 27 करोड़ रूपये मिले थे.

सिमरन शेख बनी WPL 2025 की सबसे महंगी खिलाड़ी

WPL 2025 के मिनी ऑक्शन को कुल 19 स्लॉट में ऑक्शन किया गया. इस दौरान कुल 124 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. WPL 2025 में कुल 4 खिलाड़ी ही ऐसे रहे जिन पर 1 करोड़ की बोली लगाई गई. वहीं इस दौरान सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं, जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा, गुजरात ने उन्हें लगभग 20 गुना बेस प्राइस में खरीदा. सिमरन शेख ने 10 लाख के बेस प्राइस पर अपना नाम दिया था.

सिमरन शेख के लिए डब्ल्यूपीएल 2025 में गुजरात जायंटस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच होड़ देखने को मिली. वहीं गुजरात जायंटस ने इस मिनी ऑक्शन में वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन को भी 1.7 करोड़ में खरीदा. डब्ल्यूपीएल 2025 के मिनी ऑक्शन में  सिमरन शेख, जी कमलिनी और प्रेमा रावत के अलावा वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन जैसे खिलाड़ियों पर 1 करोड़ से अधिक की बोली लगी. इस दौरान सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी बनी.

WPL 2025 के लिए एक नजर में देखें सभी टीमों का फाइनल स्क्वाड 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड: स्मृति मंधाना (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेरेहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेनुका सिंह, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी व्याट, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिष्ट, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे, राघवी बिस्ट, जगरवी पवार

गुजरात जायटंस् स्क्वॉड: एशले गार्डनर, बेथ मूनी (कप्तान), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवेर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, सयाली सतघरे, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, भारती फुलमाली

यूपी वॉरियर्स स्क्वॉड: एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना, चमारी अथापत्थु, उमा छेत्री, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, आरुषि गोयल, अलाना किंग

मुंबई इंडियंस स्क्वॉड: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, अमनदीप कौर, एस। सजना, कीर्तन, नादीन डी क्लर्क, जी। कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी, हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, नताली साइवर

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग (कप्तान), मिन्नू मणि, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप, एन चरानी, ​​सारा ब्राइस, निकी प्रसाद, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड

ALSO READ: IND vs AUS: ड्रॉ रहा तीसरा टेस्ट मैच तो भी WTC Final में पहुंच पाएगी टीम इंडिया? ये है नया समीकरण