मौजूदा समय भारतीय क्रिकेट टीम और इग्ंलैंड के बीच मैचों कि टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच खेजा जा चुका और दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा हैं। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आई है कि हाल हीम में बोर्ड ने डब्ल्यूसीएल सीजन 2 के लिए इंडिया चैंपियंस के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है जिसमें कई बेहतरीन और विस्फोटक खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। खास बात तो यह है कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के 43 साल के लिए टीम कि कमान संभालने वाले हैं। तो आइए आप को भी इस सीरीज और टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ चयन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी मौजूदा समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहे है जिसका आज तीसरा दिन है इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। खास कर टीम कप्तान शुभमन गिल जिन्होंने इस सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक लगा कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया हैं। इस सीरीज का अगला मैच यानी कि 3 मैच 10 जुलाई 2025 से लंदन, लॉर्ड्स में खेला खेला जाने वाला है।
लेकिन इस मैच से बोर्ड ने टीम का एक नए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। दरअसल 17 जुलाई 2025 से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दूसरे सीजन कि शुरुआत होने वाली है। जिसनें भारतीय क्रिकेट टीम भी हिस्सा लेने वाली है। इस टूर्मामेंट के लिए हाल ही में बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सबसे ज्यादा खास बात तो यह कि इस टूर्मामेंट में भारतीय टीम से संन्याल लेने वाले खिलाड़ी मैदान में अपना प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आने वाले हैं।
संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
दरअसल बोर्ड ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के लिए जिस टीम का ऐलान किया है इसकी कमान स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के हाथों में सौंपी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवराज सिंह के क्रिकेट करियर में सबसे बेहतरीन पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए T20 मैच कि हैं। जिसमें खिलाड़ी इंग्लैंड गेंदबाज कि 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा दिए थे। जो कि हर क्रिकेट फैंस को हमेशा याद रहने वाली पारी है।
भारती टीम से संन्यास लेन के बाद एक बार फिर से वह मैदान में अपना प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आने वाले है। जानकारी के लिए बता दें कि युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 304 वनडे खेले हैं। इन मैंचों में खिलाड़ी ने अपने खाते में 8701 रन जोड़े हैं। इसी के साथ युवराज ने 10 टेस्ट मैच खेल कर 1900 रन और 50 टी20 मैचों खेलकर अपने खाते में 1177 रन जोड़े हैं।
युवराज सिंह कि कप्तानी में भारतीय टीम ने जिता था पहला खिताब :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सीजन बीते साल यानी कि 2024 में 13 जुलाई को खेला गया था। इस टूर्नामेंट में भारत चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीत बर्मिंघम में मुकाबला खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा कर खिता अपने नाम किया था।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में शिखर धवन और इरफान पठान भी लेंगे हिस्सा :
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के टूर्नामेंट में भारतीय टीम के विस्फोटक और घातक बल्लेबाज शिखर धवन भी टीम का हिस्सा रहने वाले हैं। जो कि भारत टीम के लिए ओपनिंग करके एक अच्छी शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। हीं फिनिशर के रूप में पठान बंधु इरफान पठान और यूसुफ पठान और हरभजन सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता हैं।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के टीम :
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, पवन नेगी, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला है।