IND vs BAN WOMEN'S U19 ASIA CUP 2024 FINAL

U-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मलेशिया में बांग्लादेश और भारत के बीच खेला गया, जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम को मात्र 76 रनों पर आलआउट करके पुरुषो के एशिया कप हार का बदला ले लिया है. भारत की बेटियों ने इस जीत के बाद मलेशिया में तिरंगा लहराया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बनाए सिर्फ 117 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया के लिए जी तृषा और जी कमलिनी ने पारी की शुरुआत किया. हालांकि जी कमलिनी इस फाइनल मैच में कुछ खास नही कर सकीं और सिर्फ 5 रन बनाकर चलती बनीं, उसके बाद सनिका भी कुछ खास नही कर सकी और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं.

भारतीय कप्तानी निकी प्रसाद ने थोड़े देर संघर्ष जरुर किया, लेकिन वो भी सिर्फ 12 रन ही बना सकीं, वहीं मिथिला विनोद ने 17 और आलराउंडर खिलाड़ी आयुषी शुक्ला ने 10 रन बनाए, जबकि एक छोर से जी तृषा ने रन बनाना जारी रखा और 47 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए.

भारत की तरफ से 5 बल्लेबाज ऐसे रहे, जो 10 रनों के स्कोर तक भी नही पहुंच सकें, वहीं 3 बल्लेबाज ऐसे रहे जो 10 से 17 रनों के अंदर पवेलियन लौट गये. सिर्फ जी तृषा ही अर्द्धशतक लगा सकीं. बांग्लादेश के लिए फरजाना ने 4 और निशिता अक्तर ने 2 विकेट झटके.

18.3 ओवरों में 76 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की टीम

भारत द्वारा दिए गये 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम, टीम इंडिया की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से लड़खड़ा गई, बांग्लादेश की पूरी टीम मात्र 18.3 ओवर में 76 रनों पर आलआउट हो गई. बांग्लादेश के लिए ओपनर फहमिदा चोया ने 18 और जुएरिया फिरदौस ने 22 रन बनाए. इसके अलावा बाकी के 9 बल्लेबाज 8 रनों के आंकड़े को पार नही कर सके और पूरी टीम 18.3 ओवर में ही आलआउट हो गई.

भारत की तरफ से फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट आयुषी शुल्का ने लिया, उन्होंने 3.3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं सोनम यादव और परुनिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट झटके.

फाइनल में 52 रन बनाने वाली जी तृषा इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं, तृषा ने इस टूर्नामेंट की पांच पारियों में 159 रन बनाए. वहीं दूसरी ओपनर बल्लेबाज जी कमलिनी ने भी टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पांच पारियों में 85 रन बनाए, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहीं.

टूर्नामेंट के 5 पारियों में 159 रम बनाने वाली जी तृषा को सबसे ज्यादा रन बनाने की वजह से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया.

ALSO READ: IND vs ENG: ईशान-चहल की वापसी, नितीश रेड्डी-सुन्दर को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल