WI vs NZ: टी20 विश्वकप 2024 (T20 WORLD CUP 2024) कई सारे देश के लिए उलटफेर साबित हो रहा है. जिसमे एक नाम न्यूजीलैंड का भी आज के मैच के बाद जुड़ गया. वेस्टइंडीज के ट्रिनिडाड में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज (WI vs NZ) के बीच अहम् मुकाबला खेला गया. इस मैच वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के सामने 20 ओवर में 149 रन का लक्ष्य रखा. जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 136 रन ही बना सकी. और वेस्टइंडीज इस मैच को 13 रन से जीत लिया. जिसके बाद यह जीत एक बड़ा उलटफेर बन गयी. न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी वही टी20 की जायंट टीम वेस्टइंडीज सुपर 8 में पहुंच गयी.
इसी जीत (WI vs NZ) के साथ वेस्टइंडीज सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया। क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन गई. इससे पहले, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत सुपर-8 में पहुंच चुके हैं.
WI vs NZ मैच में रदरफोर्ड ने खेली तूफानी पारी
न्यूजीलैंड ने (WI vs NZ) टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद वेस्टइंडीज बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी और कीवी गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी क्रम ढह गयी. ओपनर ब्रेंडन किंग, जेसन चार्ल्स फ्लॉप हुए. निकोलस पूरन महज 17 का योगदान दे पाए और आउट हो गए. वही रोस्तन चेस और रोवमेन पॉवेल आउट भी नीना कुछ के हो गए. टीम की हालत खराब थी तब छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये रदरफोर्ड ने 39 गेंद में 68 रन की धुअधार पारी खेली. और वेस्टइंडीज (WI vs NZ) 20 ओवर में 149 रन बना सकी.
न्यूजीलैंड के तरफ से ट्रेंट बोल्ट 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए, फर्गुसन और साउथी ने 2-2 विकेट चटकाए.
इस गलती से न्यूजीलैंड टी20 विश्वकप से हुई बाहर
WI vs NZ मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी में पार्टनरशिप नहीं दिखी. विकेट पर विकेट गिरते गए. टीम के तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा रन 33 बॉल पर 40 रन की पारी बनाये. इसके बाद मिचेल सेंटनर ने नाबाद 21 रन, फिन एलन ने 26 रन बनाये. और 20 ओवर में महज 136 रन बन सके और हार गए. जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम को हारकर इस विश्वकप से बाहर होना पड़ा.