वेस्टइंडीज की मेजबानी में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, इस वनडे सीरीज के पहले 2 मैच के बाद दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर थीं. आज इस वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बारबाडोस में खेला गया, जहां वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.
ये मैच काफी मजेदार रहा, मैच के बीच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और कप्तान शाई होप के बीच कुछ विवाद हुआ और दोनों मैदान पर ही एक दूसरे से भीड़ गये, जिसके बाद अल्जारी जोसेफ बीच मैच में मैदान छोड़कर बाहर चले गये और वेस्टइंडीज की टीम कुछ समय तक सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलती रही.
फील्डिंग सेट करने को लेकर हुआ अल्जारी जोसेफ और कप्तान के बीच विवाद
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेल गये इस मैच में जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, इसी दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की सहमती के बिना ही फिल्ड सेट कर दी, जो तेज गेंदबाज को बिलकुल भी पसंद नही आया और उन्होंने मैदान पर ही अपने कप्तान की क्लास लगा दी.
दरअसल ये घटना मैच के शुरुआत की है, जब इंग्लैंड की टीम सिर्फ 10 रनों पर 1 विकेट गंवा चुकी थी, इसी दौरान अल्जारी जोसेफ से बिना राय मशवरा किए कप्तान ने फील्डिंग सेट कर दी, जो गेंदबाज को पसंद नही आया और वो मैदान छोड़कर चला गया, जिसके बाद वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी को अल्जारी जोसेफ को समझाते हुए देखा गया. इस बाद अल्जारी जोसेफ मैदान में आए और उन्होंने अपने 10 ओवर पुरे किए और 2 विकेट झटककर वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाई.
कैसा रहा मैच का हाल
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहला विकेट सिर्फ 9 रनों पर गंवा दिया. इसके बाद मैच में ये हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. इंग्लैंड नियमित अंतरराल पर विकेट गंवाता रहा और अंत में निर्धारित 50 ओवरों में सिर्फ 263 रन ही बना सका, इंग्लैंड के लिए फिलिप साल्ट ने 108 गेंद पर 74 रन बनाए तो डैन मूसली ने 70 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली.
वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट मैथ्यू फोर्ड ने झटके, उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इसके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट झटके.
वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड द्वारा मिले 264 रनों के जवाब में तेजी से बल्लेबाजी शुरू किया. वेस्टइंडीज को पहला झटका ओपनर बल्लेबाज एविन लुईस के रूप में लगा वो 19 रन बनाकर आउट हुए, उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 42 रन था. इसके बाद केसी कार्टी और ओपनर बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने कैरेबियन टीम को संभाला और दोनों ने शतक लगाया.
ब्रेंडन किंग ने 117 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 102 रन बनाए, तो केसी कार्टी ने 114 गेंदों के 15 चौके और 2 छक्के की मदद से 128 रन बनाए, वहीं अंत में कप्तान शाई होप ने 5 रनों की पारी खेलकर मैच के साथ सीरीज भी 2-1 से अपने नाम किया.