WI vs AUS: टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करने के बाद अब वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 5 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 20 जुलाई से 28 जुलाई के बीच में खेली जाएगी। इसके लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित की गई 18 सदस्यीय टीम में कई सारे धुरंधर खिलाड़ियों को जगह मिली है। किन खिलाड़ियों को मिला है मौका लिए जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम का ऐलान
WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम में ज्वेल एंड्रयू को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है तो वही एंड्रयू स्पिन को बेहतर तरीके से खेलने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते है। हालांकि 18 साल के खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का यह शानदार मौका है हालांकि उनके साथ-साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेडीया ब्लेड्स को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में मौका दिया गया है। बता दें कि साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अपना डेब्यू दर्ज कराया था।
T20 वर्ल्ड कप पर टिकी है निगाहें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 मुकाबले में शाई होप टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे तो वहीं जैसन होल्डर, अकील होसेन, रोवमेल पॉवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है। पांच मैचों की T20 सीरीज को लेकर के टीम के कोच सैमी ने कहा है कि “हमारा ध्यान वेस्टइंडीज की रैंकिंग सुधारने और अगले साल होने वाले भारत और श्रीलंका के T20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर टिका हुआ है। ”
WI vs AUS T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
1st टी20 मैच: 20 जुलाई – सबीना पार्क, जमैका
2 nd टी20 मैच: 22 जुलाई – सबीना पार्क, जमैका
3 rd टी20 मैच: 25 जुलाई – वार्नर पार्क, सेंट किट्स
4th टी20 मैच: 26 जुलाई – वार्नर पार्क, सेंट किट्स
5th टी20 मैच: 28 जुलाई – वार्नर पार्क, सेंट किट्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की T20 टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडीया ब्लेड्स, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्डे, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड.
Read More : IND vs Aus: ईशान चहल की वापसी, मयंक को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5टी20 के लिए भारतीय टीम