Sanju Samson: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का दूसरा मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के बीच खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथो में है, जिसने आईपीएल 2024 के फाइनल तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहुंचाया था. वहीं राजस्थान रॉयल्स की कमान युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) के हाथो में है. रियान पराग आईपीएल 2025 के सबसे युवा कप्तान हैं.
आईपीएल 2025 के शुरुआत से पहले ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम का कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने आज उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नही दी है, ऐसा क्यों हुआ आइए जानते हैं.
Sanju Samson को क्यों नही मिला राजस्थान रॉयल्स के प्लेइंग 11 में मौका
रियान पराग जब टॉस के लिए आए तो पैट कमिंस के सामने उन्होंने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में 3 विदेशी गेंदबाजों को मौका दिया गया है. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन का नाम नही दिखा. संजू सैमसन के जगह बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है.
संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2025 के पहले ही चोटिल हो गये थे, जिसके वजह से वो शुरुआती 3 मैचों में टीम का हिस्सा नही होंगे. संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे, लेकिन वो विकेटकीपिंग करते हुए नजर नही आयेंगे, क्योंकि वो चोटिल हैं और जब तक पूरी तरह फिट नही होते हैं, वो टीम का हिस्सा नही होंगे. संजू सैमसन बतौर सब्सिट्यूट बल्लेबाज टीम में नजर नही आयेंगे.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारुकी.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.