WHY KL RAHUL LEFT LSG

KL Rahul: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों की रिटेन लिस्ट जारी हो गई है. लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) की लिस्ट सबसे ज्यादा चौकाने वाली रही, क्योंकि पिछले कुछ सीजन से शानदार बल्लेबाजी करने के बाद भी केएल राहुल (KL Rahul) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अब इसकी वजह खुद केएल राहुल ने बताया है कि उन्होंने लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) छोड़ने का फैसला क्यों किया.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 10 विकेट से मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंटस के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) और केएल राहुल के बीच आपसी विवाद देखा गया था. इसके बाद से ही माना जा रहा था कि केएल राहुल अब इस टीम का हिस्सा नही होंगे. अब केएल राहुल (KL Rahul) ने फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने को लेकर वजह बताया है.

KL Rahul ने कहा मुझे आजादी चाहिए

स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में केएल राहुल (KL Rahul) ने एलएसजी का साथ छोड़ने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि

“मैं एक नई और ताजा शुरुआत चाहता हूं. मैं अपने विकल्प तलाशना चाहता हूं. मैं वहां जाना और खेलना चाहता हूं जहां मुझे आजादी मिले. जहां टीम का वातावरण हल्का हो. कई बार आपको आगे बढ़ना होता है और अपने लिए कुछ अच्छा खोजना पड़ता है. मैं इस आईपीएल सीजन के लिए उत्साहित हूं. मैं ऐसा प्लेटफॉर्म चाहता हूं जहां मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा सकूं.”

लखनऊ सुपर जायंटस की टीम इस साल भी केएल राहुल को रिटेन करना चाहती थी, लेकिन उन्होंने खुद ही आईपीएल ऑक्शन में जाने का फैसला किया है. इसके साथ ही अब केएल राहुल आगे इस टीम के लिए नही खेलना चाहते हैं. हालांकि केएल राहुल के बयान से साफ है कि टीम के मालिक संजीव गोयनका टीम में ज्यादा ही दखलंदाजी करते थे, जो केएल राहुल को बिलकुल भी पसंद नही आया.

लखनऊ सुपर जायंटस के लिए बतौर बल्लेबाज हिट रहे हैं KL Rahul

केएल राहुल को आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स से ट्रेड के माध्यम से एलएसजी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया और उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया था. इसके बाद पहले ही सीजन केएल राहुल ने अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया, वहीं दूसरी बार आईपीएल 2023 के बीच केएल राहुल चोटिल हो गये, लेकिन टीम ने फिर भी प्लेऑफ तक का सफर तय किया.

इसके बाद आईपीएल 2024 में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम प्लेऑफ में जगह नही बना पाई, केएल राहुल बतौर कप्तान तो हिट नही रहे, लेकिन बतौर बल्लेबाज उनके बल्ले से खूब रन निकले.

आईपीएल 2022 में उन्होंने एलएसजी के लिए 616 रन बनाए. वहीं आईपीएल 2023 में चोटिल होने की वजह से बीच में ही बाहर हो गये, लेकिन इस दौरान भी उन्होंने 274 रन बनाए. वहीं आईपीएल 2024 की बात करें तो उन्होंने 520 रन बनाए.

ALSO READ: IPL 2025 के लिए Mumbai Indians की मजबूत प्लेइंग 11, हार्दिक पंड्या की जिद्द पर 3 खिलाड़ियों की सालों बाद MI में वापसी!