IPL 2025: KKR को मिला श्रेयस अय्यर से भी घातक कप्तान, यह अनसोल्ड खिलाड़ी शाहरुख की टीम का होगा नया कप्तान
IPL 2025: KKR को मिला श्रेयस अय्यर से भी घातक कप्तान, यह अनसोल्ड खिलाड़ी शाहरुख की टीम का होगा नया कप्तान

Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की तैयारी शुरू हो चुकी है. आईपीएल 2025 का आयोजन अगले साल होना है, उससे पहले केकेआर (KKR) ने सभी फैंस को हैरान कर दिया है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को चैम्पियन बनाया था. हालांकि आईपीएल 2025 से पहले फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का रिटेन होना पक्का माना जा रहा था, वो केकेआर की रिटेन की पहली चॉइस थे, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ जो केकेआर ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया. अब केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर ने उस वजह के बारे में बताया है, जिसके चलते श्रेयस अय्यर को केकेआर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

केकेआर की पहली पसंद थे Shreyas Iyer: वैंकी मैसूर

केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर ने इस बात का खुलासा किया है कि वो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिटेन करना चाहते थे. वैंकी मैसूर ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि

”रिटेंशन को लेकर आपसी सहमति जरूरी होती है. ये एक तरफ से नहीं होता है, फ्रेंचाइजी के पास ही सिर्फ अधिकार नहीं होता, खिलाड़ियों को भी कई चीजों को देखना होता है. अलग-अलग कारणों की वजह से कई बार कॉन्ट्रैक्ट नहीं हो पाता. कई बार पैसों को लेकर तो कई बार खिलाड़ी खुद को नीलामी में उतारना चाहते हैं.”

केकेआर के सीईओ ने साफ तौर पर इशारा किया है कि मेगा ऑक्शन में जाने का फैसला खुद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का है. वैंकी मैसूर ने कहा कि

”इन चीजों का फैसले पर असर पड़ता है, श्रेयस अय्यर हमारी रिटेंशन लिस्ट में नंबर वन थे. जाहिर है वह कप्तान थे और उन्हीं के इर्द-गिर्द हमें टीम बनानी थी. इसलिए हमने उसे 2022 में उसे चुना था, 2023 में वह इंजर्ड थे और हमने कहा था जब वह आएंगे तो कैप्टेंसी करेंगे. उसने काफी अच्छा किया और हमारे बीच रिश्ते अच्छे हैं. आखिरी में लोग अपने फैसले तो खुद लेते हैं और उन्हें पता है वह क्या कर रहे हैं. हम खिलाड़ियों का सपोर्ट करते हैं वो ऑक्शन में जाएं और खुद को आजमा सकते हैं.”

केकेआर ने इन 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन

आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टीम के पास कोई भी आरटीएम का ऑप्शन मौजूद नही होगा. अगर केकेआर के रिटेन खिलाड़ियों पर नजर डालें तो लिस्ट कुछ ऐसी नजर आती है.

रिंकू सिंह – 13 करोड़
सुनील नरेन – 12 करोड़ रुपये
वरुण चक्रवर्ती – 12 करोड़ रुपये
आंद्रे रसेल – 12 करोड़ रुपये
हर्षित राणा – 4 करोड़ (अनकैप्ड)
रमनदीप सिंह – 4 करोड़ (अनकैप्ड)

ALSO READ: IPL 2025: विराट कोहली नहीं होंगे RCB के कप्तान, रोहित शर्मा का ये करीबी होगा टीम का नया कप्तान!