लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में पूरी तरह से छाए हुए हैं। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बड़े-बड़े सीनियर्स खिलाड़ियों को नाको चने चबाने वाला यह गेंदबाज अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
जहां नोटबुक सेलिब्रेशन की वजह से उनके ऊपर दो बार जुर्माना लग चुका है, बल्कि उन्हें दो डिमेरिट पॉइंट भी मिले हैं, लेकिन हाल ही में कर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले दिग्वेश राठी ने इस बात का खुलासा किया है कि वह आखिर इस तरीके का जश्न क्यों मनाते हैं।
इस खिलाड़ी को अपना आदर्श मानते हैं Digvesh Rathi
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने इस बात का खुलासा किया कि वह सुनील नरेन (Sunil Narine) को अपना आदर्श मानते हैं, जिसके बाद लखनऊ की टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रविवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान ईडन गार्डन में दिग्वेश राठी को सुनील नरेन से मिलवाया। कप्तान ऋषभ पंत और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने इस दौरान दिग्विजय राठी की टांग खिंचाई भी की।
इस वजह से ऐसे करते हैं सेलिब्रेट
POV: Finally you met your idol 💜😄 pic.twitter.com/ynKB3VuVgi
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2025
सुनील नरेन के आगे निकोलस ने दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) से पूछा-“तो बताओ वह तो सेलिब्रेट नहीं करते हैं तो तुम क्यों करते हो” इस सवाल को सुन दिग्वेश राठी ने सीधा जवाब दिया कि “मैं दिल्ली से हूं, इसलिए ऐसा करता हूं।”
दिग्वेश राठी की इस बात को सुनकर वहां पर खड़े सभी लोग हंसने लगे। बता दें कि दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन पर बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए 50% फीस का जुर्माना लगाया है।
बीसीसीआई से मिली कड़ी चेतावनी
दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में अहम भूमिका निभाई और जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला लेकिन उनका सेलिब्रेशन अब उन पर काफी दिक्कत खड़ी कर रहा है। पहले मैच में भी उन्होंने यही सेलिब्रेशन किया था जिसके बाद आईपीएल की तरफ से उन्हें चेतावनी दी गई थी।
अब उन्होंने दोबारा से यही गलती की है। जिसके बाद दोबारा से उनके ऊपर कार्यवाही की है। अगर दिग्वेश राठी फिर से इस तरीके का कोई भी उल्लंघन करते हैं, तो उन्हें आईपीएल से बैन भी किया जा सकता है।
ALSO READ: DHONI के रिटायरमेंट का ऐलान पर आ गया कोच का बयान, हो गया फाइनल बताया कब करेंगे संन्यास का ऐलान