Jasprit Bumrah Team India BCCI
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 तक फिट नही हुए जसप्रीत बुमराह तो ये 2 तेज गेंदबाज लेंगे उनकी जगह, खुद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया नाम

Jasprit Bumrah: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में है, तो वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मोहम्मद शमी की सालों बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है, तो वहीं जसप्रीत बुमराह ( को भी टीम इंडिया में जगह दी गई है. हालांकि जसप्रीत बुमराह को मौका सिर्फ उनकी फिटनेस के बाद ही दिया जायेगा.

अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिट नही होते हैं, तो उनकी जगह कौन लेगा ये बेहद दिलचस्प है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि अगर जसप्रीत बुमराह फिट नहीं होते हैं, तो कौन उनकी जगह लेने वाले हैं.

रोहित शर्मा ने बताया Jasprit Bumrah की जगह लेने वाले गेंदबाज का नाम

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसके लिए जिस खिलाड़ी का नाम लिया है, उसका नाम हर्षित राणा है. हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया है. हर्षित राणा को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल चूका है, इस दौरान पहले मैच की पहली पारी में तो उन्होंने 3 विकेट झटके थे, लेकिन दूसरी पारी में वो कुछ खास नही कर सके, वहीं दूसरे टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन निराशजनक रहा था और इसी वजह से उन्हें 2 मैचों के बाद ही बाहर कर दिया गया था.

अब रोहित शर्मा ने कहा है कि हर्षित राणा (Harshit Rana) इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे, वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अगर फिट रहे तो वो तीसरे वनडे से टीम इंडिया में वापसी करेंगे. हालांकि अगर वो फिट नही रहे तो हर्षित राणा ही उनकी जगह खेलते हुए नजर आयेंगे.

हर्षित राणा के अलावा मोहम्मद सिराज भी हैं विकल्प

भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह के विकल्प के रूप में दूसरा ऑप्शन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का है. मोहम्मद सिराज ने भारत को कई मौको पर जीत दिलाई है. मोहम्मद सिराज ने ही टीम इंडिया को पिछली बार एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को शिकस्त देकर फाइनल का ख़िताब दिलाया था.

मोहम्मद सिराज ने अब तक भारत के लिए 44 वनडे मैचों में 24.06 की बेहतरीन औसत से 71 विकेट हासिल किए हैं. वनडे में मोहम्मद सिराज का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 21 रन देकर 6 विकेट है. ऐसे में अगर जसप्रीत बुमराह समय पर फिट नही हो सके तो उनकी जगह हर्षित राणा को भी मौका दिया जा सकता है.

ALSO READ: रोहित-गिल ओपनर, नंबर 3-4-5 पर विराट, श्रेयस और राहुल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान!