अगले महीने 20 जून से टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड (England Cricket Team) के दौरे पर जाना है। जहां दोनों ही देश के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जानी है। इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के नए चक्र का भी आगाज होने वाला है। इंग्लैंड दौरे के से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में खलबली मची हुई है।
इस बीच केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आई है। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने केएल को बड़ा झटका देते हुए अपना जोड़ीदार ढूंढ लिया है।
इंग्लैंड दौरे पर Team India को मिलेगा नया कप्तान
रोहित शर्मा के अचानक संन्यास की घोषणा के बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड दौरे के लिए एक नया कप्तान मिलने वाला है। इस रेस में 25 साल की युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम सबसे आगे लिया जा रहा है। शुभमन गिल बीसीसीआई की भी पहली पसंद हैं। ऐसे में यह पूरी संभावना है कि गिल को बीसीसीआई यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।
हालांकि बुमराह भी सिलेक्टर्स की पसंद है। लेकिन वर्कलोड की वजह से उन्हें आराम दिए जाने की पूरी संभावना है। जिसके चलते बीसीसीआई ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रही है जो फुल टाइम टीम की कप्तानी कर सके।
कोच गंभीर ने जायसवाल को दिया नया जोड़ीदार
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के साथ टीम की ओपनिंग ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालते थे। लेकिन उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भविष्य को देखते हुए यशस्वी जायसवाल के लिए नए जोड़ीदार की तलाश कर ली है।
दरअसल गंभीर के पास अभी 4 सलामी बल्लेबाजों के विकल्प मौजूद है। केएल राहुल से लेकर साईं सुदर्शन, गिल और अभिमन्यु ईश्वर का नाम भी शामिल है। लेकिन टीम के हेड कोच गिल और यशस्वी जयसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर टीम की ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित Team India
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल,नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षदीप सिंह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर।