भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने आज 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में है, तो वहीं मयंक यादव (Mayank Yadav), हर्षित राणा (Harshit Rana) और नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को पहली बार टीम में मौका दिया गया है.
बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसकी कप्तानी तो सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, लेकिन टीम की उप कप्तानी किसी को भी नहीं दी गई है, टीम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और संजू सैमसन (Sanju Samson) मौजूद हैं, लेकिन दोनों को ही टीम का उप कप्तान नहीं बनाया गया है.
IND vs BAN: शुभमन गिल हैं टी20 में टीम इंडिया के उप कप्तान
भारतीय टीम ने जब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 खेला था, उस समय रोहित शर्मा, भारतीय टीम के कप्तान थे और हार्दिक पंड्या को टीम का उप कप्तान बनाया गया था. हालांकि जब भारत ने टी20 विश्व कप जीता तो उसके बाद हार्दिक पंड्या समेत सभी खिलाड़ियों को आराम दिया गया और शुभमन गिल को जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 टीम का कप्तान बनाया गया.
वहीं जब भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई तो टीम की कप्तानी गौतम गंभीर के कहने पर सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई, सूर्यकुमार यादव टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज हैं और उनका उप कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया. वहीं अब जब शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है, तो उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को उप कप्तान नही बनाया गया है.
IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव हुए मैदान से बाहर तो कौन होगा टीम का कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किसी भी खिलाड़ी को उप कप्तान नहीं बनाया गया है, ऐसे में अगर किसी भी कारणवश सूर्यकुमार यादव मैदान से बाहर हुए तो टीम की कप्तानी कौन करेगा ये बड़ा सवाल है. बतौर उप कप्तान टीम में न तो शुभमन गिल शामिल हैं और न ही ऋषभ पंत को मौका दिया गया है.
अब अगर सूर्यकुमार यादव किसी भी कारणवश मैदान से बाहर जाते हैं या चोटिल होते हैं तो उनकी जगह कप्तानी के 2 विकल्प इस सीरीज में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ भारतीय टीम में मौजूद हैं और ये विकल्प मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के रूप में भारतीय टीम के पास मौजूद है.
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव