Who Will Be Next Captain Of LSG In IPL 2025 After KL Rahul: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन होना है और इस मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले कई टीमें अपने कप्तान समेत कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं. इन्ही खिलाड़ियों में एक नाम केएल राहुल (KL Rahul) का भी है. माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर सकती है.
एलएसजी (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) की आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान बहस भी हुई थी और माना जा रहा था कि ये दोनों खिलाड़ी अपने रास्ते एक दूसरे से अलग कर सकते हैं. हालांकि अभी तक ऐसा नही हुआ है, लेकिन लखनऊ सुपर जायंटस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नही आई है.
अगर केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंटस की टीम रिलीज करती है, तो कौन से वो 2 खिलाड़ी हैं जो कप्तान केएल राहुल की जगह एलएसजी के कप्तान बन सकते हैं.
1.क्रुनाल पंडया
आलराउंडर खिलाड़ी क्रुनाल पंड्या (Krunal Pandya) को लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) की टीम ने आईपीएल 2022 में अपनी टीम में शामिल किया था. इन 3 सालों में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. क्रुनाल पंड्या ने कभी गेंद से तो कभी बल्ले से लखनऊ सुपर जायंटस की टीम को जीताने में अहम भूमिका निभाई.
केएल राहुल जब आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल होकर बाहर हो गये थे, तो इस दौरान क्रुनाल पंड्या ने ही 6 मैचों में एलएसजी की कप्तानी की और 6 में से 3 मैचों में जीत हासिल की, तो 2 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा. क्रुनाल पंड्या की कप्तानी में एलएसजी ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था, लेकिन वो ऐसा नही कर सके और प्लेऑफ के साथ ही उनका सफर खत्म हो गया.
अब अगर आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) की टीम केएल राहुल को रिलीज करती है, तो क्रुनाल पंड्या टीम के कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं.
2.निकोलस पूरन
निकोलस पूरन अपनी अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आते हैं, निकोलस पूरन के पास आईपीएल में कप्तानी करने का ज्यादा अनुभव तो नहीं है, लेकिन ये खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंटस के लिए एक सफल कप्तान साबित हो सकता है. निकोलस पूरन ने 1 मैच में लखनऊ सुपर जायंटस की कप्तानी की थी और इस मैच में उन्हें जीत हासिल हुई थी.
वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) की तरफ से कप्तानी को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही है. इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ‘हम अभी भी कप्तानी के ऑप्शंस के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों को बरकरार रखने की शर्तों पर सहमति जताए जाने के बाद हमारे पास दो खिलाड़ी (क्रुणाल पांड्या और निकोलस पूरन) दौड़ में हैं.’
मेगा ऑक्शन में भी LSG को मिल सकता है नया कप्तान
आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन की तैयारी की है, इस मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम आईपीएल नीलामी में नजर आने वाले हैं. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंटस इन बड़े खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीद कर एक नये कप्तान को अपने टीम में शामिल कर सकती है.