Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले कई टीमों ने अपने कप्तान को रिलीज कर दिया था, वहीं इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों को खरीदा है, जो कप्तान बनने के दावेदार हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीद लिया है, जिसके बाद इन टीमों के पास 1 नही बल्कि कप्तानी के कई विकल्प मौजूद हैं.
आज हम बात कर रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की, जिसने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज कर दिया था और ऐसा माना जा रहा था कि फ्रेंचाइजी अक्षर पटेल (Axar Patel) को अपना कप्तान बना सकती है. हालांकि अब खबर आ रही है कि आईपीएल 2025 के पहले टीम किसी भारतीय नही बल्कि विदेशी खिलाड़ी को अपना कप्तान बना सकती है.
केएल राहुल और अक्षर पटेल को Delhi Capitals दिखा सकती है ठेंगा
आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को एक कप्तान की जरूरत है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद से ही ऋषभ पंत को फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान नियुक्त किया था. इसके बाद से ही ऋषभ पंत टीम की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन उसके बाद जब वो आईपीएल से बाहर हुए तो उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने डेविड वार्नर (David Warner) को टीम का कप्तान बनाया था.
वहीं जब ऋषभ पंत दोबारा वापसी किए तो उन्हें एक बार फिर टीम का कप्तान बनाया गया, लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले उन्होंने ऋषभ पंत को रिलीज करने का फैसला किया. इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि फ्रेंचाइजी अक्षर पटेल (Axar Patel) को अपना कप्तान बना सकती है, लेकिन उन्होंने आईपीएल मेगा ऑक्शन में केएल राहुल (KL Rahul) को खरीदा.
केएल राहुल को खरीदने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम केएल राहुल को अपना कप्तान बना सकती है, लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंचाइजी उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है.
फाफ डू प्लेसिस हो सकते हैं Delhi Capitals के नये कप्तान
रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) को टीम का कप्तान बना दिया है. साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने पिछले 3 साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की कप्तानी की थी, लेकिन वो टीम को ट्रॉफी नही जीता सके थे. इसके पहले वो आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं.
अब रिपोर्ट्स की मानें तो फाफ डू प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्हें अपना कप्तान बना सकती है. फाफ को दिल्ली कैपिटल्स ने मात्र 2 करोड़ रूपये में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था. अगर फाफ डू प्लेसिस के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल 145 मैचों की 138 पारियों में उन्होंने 35.99 की औसत से 136.36 के स्ट्राइक रेट से 4571 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रनों का है. इस दौरान उन्होंने 37 अर्द्धशतक लगाया है.