icc champions trophy 2025 rohit sharma PAK

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 8 सालो बाद पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में हो रहा है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा, वहीं टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन एशिया में होने वाला है, ऐसे में समय का ज्यादा बदलाव देखने को नही मिलेगा. चैम्पियंस ट्रॉफी के मैचों का लाइव प्रदर्शन कहां होगा ये जानने के लिए हर फैंस बेहद उत्सुक है.

जियो सिनेमा या सोनी पर नही इस चैनल पर होगा प्रसारण

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों का लाइव प्रसारण इस बार जियो सिनेमा और सोनी टीवी पर तो नही होगा, लेकिन इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, वहीं इसका ओटीटी प्रसारण हॉटस्टार पर होगा. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, तो वहीं उपकप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है.

भारतीय टीम एक बार फिर इस टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया ने ये टूर्नामेंट आखिर बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. अब टीम इंडिया दूसरी बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा जमाना चाहेगी. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरी बार ये ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.

ALSO READ: Team India के ODI नए कप्तान और उपकप्तान नाम फाइनल, रोहित के बाद यह खिलाड़ी नया कप्तान, मिल गया हिंट