IND vs PAK
IND vs PAK: भारत के खिलाफ करो या मरो मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 आई सामने, 3 बदलाव के साथ उतरेगी पाक

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान में भिड़ंत पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच भी बड़े होते हैं। जिसमें रोमांच की सारी हदें पार हो जाती है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच बॉर्डर और राजनीति तनाव के कारण भी है। जिसके चलते दोनों देशों के बीच मुकाबला अलग नजरिए से देखा जाता है।

लेकिन क्रिकेट के मैदान में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ बड़े सम्मान और तमीज से पेश आते हैं। जिसका उदाहरण पूछ पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने बताया।

वकार यूनुस ने बताई दोनों देशों के बीच की दोस्ती

दरअसल वकार यूनुस ने ‘द ग्रेटेस्ट राइवलरी’ पॉडकास्ट पर इस बारे में बातचीत की और बताया कि

“1997 में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। जहां इंजमाम को आलू-आलू का कर फैंस चिढ़ा रहे थे। उन्होंने उन सभी तानों को तो नजरअंदाज कर दिया। लेकिन जब भीड़ में से किसी ने अजहरुद्दीन की पत्नी के बारे में अपशब्द कहे तो पाकिस्तानी बल्लेबाज सह नहीं पाए वह तुरंत उस दर्शक के पास गए और दोनों के बीच में झड़प हो गई।”

दर्शक की बल्ले से की थी पिटाई

वकार यूनुस ने बताया कि

“दरअसल वह दर्शक अजहरुद्दीन की पत्नी के बारे में कुछ बोल रहा था। मुझे लगता है कि वह कुछ बकवास कर रहे थे। जो इंजमाम को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। उसे समय मैदान के बाहर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहरी दोस्ती हुआ करती थी। वह सभी एक दूसरे का सम्मान करते थे। उन्होंने तुरंत फैसला लिया सलीम मलिक कप्तान थे। उसने सलीम मलिक से लाइन लेंथ थर्ड मैन को भेजने के लिए कहा और वही वह गया उसने 12वीं खिलाड़ी से बल्ला लाने के लिए कहा। उसने उसे दे दिया वह सीढ़ियों पर चढ़ गया और नीचे आ गया अभद्र टिप्पणी करने वाले दर्शक और इंजमाम के बीच काफी गंदी झड़प हुई।”

खिलाड़ी के ऊपर लगाया गया था बैन

हालांकि इसके बाद इंजमाम उल हक पर इसके लिए दो मैचों का बैन भी लगाया गया था। वकार यूनुस ने भी बताया कि

“इंजी को इसके लिए सजा झेलनी पड़ी थी। इस प्रकरण पर उन्होंने माफी मांगी थी वह कोट भी गए थे बाद में मामला कोर्ट से बाहर सेटल हो गया जो हुआ वह गलत था लेकिन मैं आपको बता दूं कि दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के लिए हमेशा मैदान में खड़े रहते थे।”

ALSO READ: क्रिकेट की दुनिया के 5 सबसे मोटे खिलाड़ी, मैदान पर ताबड़तोड़ छक्के हैं इनकी ताकत, एक तो 140 KG के बाद भी मैदान पर मचा चुका कहर