David Miller
जब डेविड मिलर बने किलर, टीम इंडिया को अपना दुश्मन मानने वाली इस टीम के खिलाफ 280 के स्ट्राइक रेट से ठोका सबसे तेज शतक

साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी और घातक आलराउंडर डेविड मिलर (David Miller) को कौन नही जानता है. डेविड मिलर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. डेविड मिलर जब तक मैदान पर हों मैच उनकी टीम से दूर नही जाती है. यही वजह है कि उन्हें किलर-मिलर कहा जाता है.

आज हम डेविड मिलर (David Miller) के एक ऐसी पारी के बारे में बात करने वाले हैं, बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ खेली गई ऐसी पारी के बारे में जिसमे डेविड मिलर ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज उन्हें आउट नही कर सका.

David Miller ने जब सिर्फ 36 गेंदों में जड़ दिया तूफानी शतक

डेविड मिलर (David Miller) की जिस पारी की हम बात कर रहे हैं ये पारी 2017 में आई थी, जब बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने थीं. इस मैच में डेविड मिलर ने किलर बल्लेबाजी की, साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने इस मैच में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. डेविड मिलर ने इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ दिया था.

डेविड मिलर ने इस मैच में मात्र 35 गेंदों में शतक लगा दिया था. डेविड मिलर ने इस मैच में कुल 36 गेंदों का सामना किया था, इस दौरान उन्होंने 101 रन बनाए थे. डेविड मिलर ने इस दौरान 7 चौके और 9 छक्के भी ठोके थे.

साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 83 रनों से हासिल की थी जीत

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गये इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 4 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए थे. इस दौरान साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने 280 के स्ट्राइक रेट के साथ 36 गेंदों में 101 रन बनाए, डेविड मिलर (David Miller) के अलावा साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी हाशिम अमला ने भी 51 गेंदों पर 85 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.

साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गये इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 18.3 ओवरों में 141 रनों पर सिमट गई, बांग्लादेश की तरफ से सिर्फ सौम्य सरकार ही सबसे अधिक 44 रन बना सके थे. साउथ अफ्रीका ने डेविड मिलर की इस विस्फोटक पारी की बदौलत मैच को 83 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था.

ALSO READ: IND vs BAN: पहले दिन 35 ओवर ही हुआ खेल, अगर भारत को जीतना है दूसरा टेस्ट मैच तो कल करने होंगे ये 3 काम