Rishabh Pant: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरुआत होने में अब बस 3 महीने का समय बचा हुआ है. इस दौरान 5 टीमें ऐसी थीं, जिन्हें कप्तान की जरूरत थी. इस रेस में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सबसे पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान बनाया, श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.5 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था, वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने 27 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा है.
लखनऊ सुपर जायंटस ने आज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. इस दौरान ऋषभ पंत ने कहा कि कप्तान बनकर वो काफी उत्साहित हैं, इसके साथ ही ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जो प्रीति जिंटा को पसंद नही आएगा.
Rishabh Pant ने पंजाब किंग्स के खिलाफ उगला जहर
आईपीएल 2025 के लिए संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली लखनऊ सुपर जायंटस ने आज अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. एलएसजी ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान बनाया है. इस दौरान जब ऋषभ पंत से पूछा गया कि आपको कप्तान बनने के बाद कैसा महसूस हो रहा है, तो ऋषभ पंत ने कहा “कप्तान बनकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूँ.”
इस दौरान जतिन सप्रू ने ऋषभ पंत से पूछा कि आपको आईपीएल ऑक्शन में किस टीम में जाने की उम्मीद थी, तो इसके जवाब में ऋषभ पंत ने कहा कि
“ऑक्शन के दौरान मै टेंशन में था कि कहीं मुझे पंजाब किंग्स न खरीद ले.”
ऋषभ पंत ने आगे कहा कि
“ऑस्ट्रेलिया में हम पूरी टीम के साथ बैठकर ऑक्शन देख रहे थे. मैंने 10/15 करोड़ के बाद देखना बंद कर दिया. मुझे बस टेंशन थी कि पंजाब किंग्स मुझे न ले ले, क्योंकि उनके पास भी बड़ा पर्स था. अंत में खुशी हुई कि लखनऊ में शामिल हो गया.”
पंजाब किंग्स इस वजह से है बदनाम
पंजाब किंग्स की बात करें तो पंजाब किंग्स की टीम हमेशा से अलग कप्तान के लिए जानी जाती है. प्रीति जिंटा की टीम ने हमेशा से ही अपने कप्तान की बेइज्जत की है, चाहे वो केएल राहुल और शिखर धवन रहे हों, या टीम मैनेजमेंट में शामिल वीरेंद्र सहवाग और अनिल कुंबले हों.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इस बयान से पंजाब किंग्स को जरुर मिर्ची लगी होगी. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को 26.5 करोड़ रूपये में खरीद कर अपना कप्तान बनाया है, वहीं रिकी पोंटिंग को नया कोच नियुक्त किया है.