IPL 2025 RAIN
आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर और क्वालीफायर मैच हुए बारिश के कारण रद्द तो ऐसे किया जाएगा फाइनलिस्ट टीमों का फैसला

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का कारवां तेजी से आगे की और बढ़ रहा है। सभी टीमों के पास प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए लगभग सीमित मैच ही बचे हैं। 20 मई से आईपीएल के क्वालीफायर मुकाबले शुरू हो जाएंगे। 25 को फाइनल मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन दिनों भारत में बारिश होती है और अगर इस मुकाबले के दौरान भी बारिश दखल देती है, तो आखिर विजेता टीम का निर्णय कैसे लिया जाएगा।

IPL 2025 के फाइनल में रिजर्व डे

दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फाइनल में अगर बारिश आती है तो इसके लिए पहले से ही एक रिजर्व दे रखा गया है। ताकि नतीजा आसानी से निकल सके आईपीएल 2025 का फाइनल (IPL 2025 Final) मुकाबला 25 में को खेला जाएगा और 26 में को रिजर्व दे रखा गया है।

मैच संभव न होने पर किया जाएगा यह काम

अगर रिजर्व डे में भी बारिश आ जाती है तो कोशिश की जाएगी की ओवर घटाकर पूरा मैच किया जा सके। अगर ऐसा भी संभव नहीं होता है तो केवल 5 ओवर में ही मुकाबला कराया जा सकता है।

अगर वह भी नहीं होता है तो सुपर ओवर में नतीजा निकाला जा सकता है। अगर कुछ भी संभव नहीं होता है, तो दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।

2023 के आईपीएल फाइनल मुकाबले में रखा गया था रिजर्व डे

जैसा कि हम सभी ने साल 2023 के आईपीएल फाइनल मुकाबले में देखा था कि सीएसके और गुजरात के बीच मैच के दौरान बारिश आ गई थी। जिसके बाद वह अगले दिन रिजर्व डे में गया था और उस दिन पूरा मैच नहीं खेला गया था।

हालांकि एक पारी के बाद ही दोबारा से पानी-पानी हो गया था और कुछ ओवर घटाने के बाद मैच ओवर शुरू हुआ और चेन्नई की टीम ने बाजी मारते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

ALSO READ: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अजित अगरकर ने इन 4 खिलाड़ियों को किया था बाहर, अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलना पक्का