west indies won
west indies won

west indies vs australiya: टी20 विश्वकप का आगाज होने में महज 2 दिन बाकी है. इसी क्रम में कुछ देश का वार्मअप मैच भी शुरू हो गया है. 30 मई को ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच वार्मअप मैच खेला गया. इस मैच में ऐसा हुआ जो कई देशो की टीम में खौफ का माहौल बना दिया. वेस्टइंडीज (west indies) के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की साड़ी तैयारियों पर पानी फेर दिया. उनके गेंदबाजो की जमकर धुनाई की. निकोलस पूरन ने 300 के स्ट्राइक से पिटाई की. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया बड़े अंतर से हराकर मनोबल ही तोड़ दिया है. बता दें, पिछले साल वनडे विश्वकप से वेस्टइंडीज टीम (west indies) बाहर रही थी. लेकिन अब टी20 में इस टीम को कोई हल्के में नहीं लें सकता.

west indies ने ठोके 257 रन, पूरन ने 300 के स्ट्राइक से ठोके रन

वेस्ट इंडीज (west indies) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 ओवर में 257 रन ठोके. टीम का हर खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाजी से कंगारू गेंदबाजो की पिटाई की. टीम में शे हॉप ने केवल 14 रन बनाया लेकिन उसके बाद विकेटकीपर बल्ल्लेबाज निकोलस पूरन ने छक्के छोड़ा दिया, उन्होंने 25 गेंद में 13 गेंद पर बाउंडरी ठोकी जिसमे 8 छक्के लगाये. उन्होंने 300 स्ट्राइक से 25 गेंद में 75 रन बनाये. इसके बाद उनका रोमन पॉवेल ने भी आतिशी बल्लेबजी की उन्होंने 25 गेंद पर 50 रन बनाए.

वही शेरफन रदरफोर्ड ने 18 गेंद पर 42 और जॉनसन चार्ल्स ने 31 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. शिमरन हेटमायर 13 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. वही गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया बिना पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के उतरी थी जिसका खमियाजा भी भुगता. एडम जम्पा ने 2 विकेट पर झटके लेकिन 62 रन भी दिए. एश्टन एगर और टिम डेविड ने एक-एक विकेट लिया

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नहीं बना सके इतने रन, मिली हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी हुई. लेकिन लक्ष्य से बहुत दूर रह गयी इस मैच में . ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात करे तो डेविड वॉर्नर ने 6 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया ने 60 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए. लेकिन जोश इंग्लिस ने 30 गेंद में (55) ही अर्धशतक बनाए. टिम डेविड और मैथ्यू वेड 25-25 रन बनाकर आउट हुए. और यह मैच ऑस्ट्रेललिया हार गयी.

ALSO READ:Dinesh Karthik संन्यास से वापसी को हुए तैयार, टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय विकेटकीपर को मिली जगह

9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने, इन 4 खिलाड़ियों की हुई टीम से छुट्टी

IPL 2024 में अपनी ही टीम को करोड़ो का चुना लगा गये ये 2 भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी को 2.5 करोड़ रूपये के पड़े 1-1 रन